भूमि अधिग्रहण के विरोध में 4 अप्रेल को राजभवन पर प्रदर्शन
एसडीपीआई इस गंभीर विषय पर राज्य सरकार का ध्यान दिलाने के लिए पुरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाकर सभी जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में उन किसान परिवारों से मिलकर नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर किसानों के हित में उचित मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए सभी जिला कलेक्टरों एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा तथा 4 अप्रेल को राजभवन के सामने किसानों को साथ लेकर प्रदेश स्तर का विरोध-प्रदर्शन करेगी।
इसके साथ ही केन्द्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध को लेकर भी किसानों के समर्थन में इस बिल का विरोध करेगी। यदि राज्य व केन्द्र की सरकार द्वारा उपरोक्त मुद्दों पर गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया तो इस आंदोलन को और तेजी से प्रदेश भर में किया जाएगा।