सफाई के दौरान मलबे में दबी तिजोरी से मिले एक करोड़ 90 लाख

रुद्रप्रयाग। भारी बारिश के बाद जून में उत्तराखंड में आई आपदा के दौरान केदारनाथ धाम में ही तबाही में जहां पूरी केदारघाटी को उजाड़ दिया, वह...

रुद्रप्रयाग। भारी बारिश के बाद जून में उत्तराखंड में आई आपदा के दौरान केदारनाथ धाम में ही तबाही में जहां पूरी केदारघाटी को उजाड़ दिया, वहीं इस तबाही के बाद ध्वस्त हुए मकानों, दुकानों, धर्मशालाओं समेत कई इमारतों के मलबे की सफाई के दौरान केदारनाथ स्थित स्टेट बैंक की मिनी शाखा की तिजोरी बरामद हुई है।

सफाई के दौरान मलबे में मिली इस तिजोरी से एक करोड़ नब्बे लाख रुपए की नकदी बरामद की गई। यह धनराशि देहरादून से आए स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक को सौंप दी गई है। कुछ दिन पहले इसी तरह से चमोली जिले के घाट में भी ध्वस्त हुए स्टेट बैंक शाखा के भवन के मलबे से मिली तिजोरी से 33 लाख रुपये की धनराशि मिली थी।

उल्लेखनीय है कि आठ सितंबर को केदारनाथ में पूजा की तैयारियों के दौरान मलबा हटाने का कार्य चल रहा था। मंदिर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर पुलिस को यह तिजोरी दिखाई दी। तिजोरी को रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक बीजे सिंह ने सुरक्षित स्थान पर रखवा कर स्टेट बैंक के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

शनिवार को देहरादून स्थित स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक चीफ मैनेजर अनूप लांबा केदारनाथ पहुंचे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में तिजोरी को खोला गया। इसमें एक करोड़ नब्बे लाख रुपए की नगदी मिली। पुलिस अधीक्षक बीजे सिंह ने बताया कि धनराशि बैंक के अधिकारियों को सौंप दी गई है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 7774316287353582548
item