वीडियो में देखें : कांवड़ लेकर लौट रहे होंडा श्रमिकों को पुलिस ने रोका

Honda, honda motercycle and scooter, honda plant tapukara, भिवाड़ी, टपूकड़ा, होंडा टू व्हीलर कंपनी
जयपुर। होंडा(एक्टिवा निर्माता) टपुखेडा के श्रमिक आज पूरे जोश के साथ भोले की जयकार लगाते हुए साइकिल कावड़ लेकर जब राजस्थान में प्रवेश करे रहे थे, तो वहां भारी तादात में पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर श्रमिकों ने कावड में भरकर लाए गए गंगा जल को सड़क पर ही चढ़ाने की बात कही, जिस पर पुलिस को उन्हें रास्ता देना पड़ा।

श्रमिकों का आरोप है कि पुलिस ने ये सब होंडा मैनजमेंट के इशारे पर किया। पुलिस और होंडा मैनजमेंट की इस घटिया हरकत का सभी कावड़ियों ने विरोध जताया। श्रमिकों का कहना है कि मैनजमेंट हर तरह से श्रमिकों के हकों का दबाना चाह रहा है, लेकिन श्रमिक हार नहीं मानेंगे।

गौरतलब है कि भिवाड़ी के समीप टपूकड़ा स्थित होंडा टू व्हीलर कंपनी में मजदूरो और मैनेंजमेंट के बीच पिछ्ले कुछ महीनों से चली आ रहे विवाद के बाद कम्पनी द्वारा करीब 3,500 श्रमिकों को नौकरी से निकाले हुए पांच महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। कंपनी से निकाले गए श्रमिकों में उन्हें काम पर वापस लेने के लिए कंपनी की सद्बुद्धि के लिए हरिद्वार में भगवान भोले नाथ को अपना दुखड़ा सुनाने के लिए पहुंचे थे।

Honda | Honda Motercycle and Scooter | Honda Plant Tapukara | भिवाड़ी | टपूकड़ा | होंडा टू व्हीलर कंपनी

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2390314675160837366
item