पृथ्वीराज नगर योजना : 10 हजार पट्टे जारी, 220 करोड से अधिक का राजस्व

prithviraj nagar jaipur, prithviraj nagar yojna, Jaipur, Rajasthan News in hindi, JDA, Jaipur JDA, पृथ्वीराज नगर जयपुर, जयपुर विकास प्राधिकरण
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पृथ्वीराज नगर योजना के तहत जोन-16 से 19 तक चार जोन में अब तक 163 योजनाओं के शिविर आयोजित कर 10 हजार 2 पट्टे जारी किये हैं, जिसके पेटे 220.74 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जेडीए ने इस वृह्द योजना के प्रथम चरण में विकास कार्यों के लिए 345.47 करोड़ रूपये की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर आमजन को राहत देने की पहल की है।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की पहल पर पृथ्वीराज नगर योजना में सालों से अपनी जमीन/घर का पट्टा लेने का इंतजार कर रहे लाखों लोगों का इंतजार खत्म हुआ, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली। जेडीए ने राज्य सरकार की मंशानुरूप पृथ्वीराज नगर योजना के तहत पहला शिविर 9 अक्टूबर, 2014 को आयोजित कर आवंटन शिविरों का सिलसिला आरम्भ किया था। 

जेडीए आयुक्त शिखर अग्रवाल ने बताया कि जोन-16 की 48 योजनाओं के तहत 3210 पट्टे, जोन-17 की 33 योजनाओं में 1761, जोन-18 की 38 योजनाओं में 2167 तथा जोन-19 की 44 आवासीय योजनाओं में 2864 पट्टे देते हुए अब तक कुल 10 हजार 2 पट्टे वितरित करते हुए 220.74 करोड रूपये का राजस्व अर्जित किया है।

आयुक्त ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना को चार जोनों में विभाजित किया गया, जिसके तहत जोन-16 एवं 17 अजमेर रोड से उत्तर में और जोन-18 व 19 दक्षिण में स्थित हैं। उन्होंने बताया कि इस वृह्द योजना में चरणबद्ध विकास के लिए जेडीए द्वारा योजना बनाई गई तथा प्रथम चरण में करीब 345.47 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई।

उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में सेक्टर सड़कें 60 फीट एवं उससे अधिक चैड़ाई की 99 सड़कें जिनकी लम्बाई 86.23 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 64.39 किलोमीटर लम्बाई में सेक्टर सड़कों का निर्माण उपलब्ध भूमि के अनुसार किया जा चुका है एवं शेष डब्ल्यूबीएम निर्मित सड़कों पर डामरीकरण करने का कार्य प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न गृह निर्माण सहकारी समिति की योजनाओं के तहत अब तक 163 योजनाओं के शिविर आयोजित किये जा चुके हैं, जिनमें से 87 योजनाओं में डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

पृथ्वीराज नगर योजना में 28 अनुमोदित योजनाओं में डामरीकरण का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। जेडीए आयुक्त ने इस महत्वपूर्ण योजना से जुड़े अधिकारियों, अभियन्ताओं एवं अन्य समस्त कार्मिकों को बधाई देते हुए उम्मीद प्रकट की इस वृह्द योजनाओं में आगे भी इसी भावना से निरन्तर कार्य कर आमजन को राहत पहुंचायेंगे।

उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना क्षेत्र में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा बीसलपुर से पेयजल उपलब्ध करवाने की सहमति के आधार पर जेडीए ने प्रथम किश्त के रूप में 60.00 करोड़ रूपये विभाग को उपलब्ध करवा दिये हैं। इसके अलावा एच.टी. /एल.टी लाईनों की शिफ्टिंग तथा रोड लाईट्स लगाने के लिए 7.83 करोड़ रूपये के कार्य करवाये जा रहे हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6107601886189649439
item