अब देखिए हार्ड कौर का 'आशिक मिजाज'
मुंबई। खबर की हैडिंग को पढ़कर अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम हार्ड कौर की आशिकी मिजाजी की बात कर हैं, तो फिर आप गलत हैं, क्योंकि यहां हम ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/listen-the-aasique-mijaj-of-hard-kaur.html
मुंबई। खबर की हैडिंग को पढ़कर अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम हार्ड
कौर की आशिकी मिजाजी की बात कर हैं, तो फिर आप गलत हैं, क्योंकि यहां हम
हार्ड कौर की आशिकी की बात नहीं बल्कि उनके नये गीत “आशिक मिजाज़” की बात
कर रहे हैं।
यह बात तो सभी जानते हैं कि हार्ड कौर एक बेहतरीन रैपर है, लेकिन निर्माता अश्विन वरडे, मुराद खेतानी और निर्देशक अभिषेक वर्मा ने उनकी संगीतकार प्रतिभा को भी पहचाना है, क्योंकि केप ऑफ़ गुड फिल्मस की “द शौकीन्स” के इस गीत को गायिका व संगीतकार हार्ड कौर ने ही संगीतबद्ध किया है। इस गीत ने श्रोताओं को अपना आशिक बना लिया है।
मस्ती से भरपूर इस गीत को अमन त्रिखा ने गाया है। 1982 में आई फिल्म शौक़ीन की रिमेक “द शौकीन्स ” का यह गीत फिल्म के तीन शौकीनों पर फिल्माया गया है। इस गीत को सुनकर सच में श्रोता एक संगीतकार के रूप में हार्ड कौर की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकेगें और उनके गीत–संगीत के आशिक बन जायेगें। संगीतकार के तौर पर उनके तमाम गाने विभिन्न फिल्मों में शीघ्र सुनने को मिलेंगे।
यह बात तो सभी जानते हैं कि हार्ड कौर एक बेहतरीन रैपर है, लेकिन निर्माता अश्विन वरडे, मुराद खेतानी और निर्देशक अभिषेक वर्मा ने उनकी संगीतकार प्रतिभा को भी पहचाना है, क्योंकि केप ऑफ़ गुड फिल्मस की “द शौकीन्स” के इस गीत को गायिका व संगीतकार हार्ड कौर ने ही संगीतबद्ध किया है। इस गीत ने श्रोताओं को अपना आशिक बना लिया है।
मस्ती से भरपूर इस गीत को अमन त्रिखा ने गाया है। 1982 में आई फिल्म शौक़ीन की रिमेक “द शौकीन्स ” का यह गीत फिल्म के तीन शौकीनों पर फिल्माया गया है। इस गीत को सुनकर सच में श्रोता एक संगीतकार के रूप में हार्ड कौर की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकेगें और उनके गीत–संगीत के आशिक बन जायेगें। संगीतकार के तौर पर उनके तमाम गाने विभिन्न फिल्मों में शीघ्र सुनने को मिलेंगे।