‘हॉकी में हम सुल्तान’ और दैनिक भास्कर ...?
जयपुर। लघु समाचार पत्र सीमित संसाधनों और अल्प स्टाफ के सहारे अपने प्रकाशन को बड़े समाचार पत्रों के बीच जिंदा रखने की जद्दोजहद में लगे र...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/the-big-mistacks-in-dainik-bhaskar-news-paper.html
जयपुर। लघु समाचार पत्र सीमित संसाधनों और अल्प स्टाफ के सहारे अपने प्रकाशन को बड़े समाचार पत्रों के बीच जिंदा रखने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं, लेकिन संसाधनों और स्टाफ की कमी की वजह से इस तरह के अखबारों में कोई ना कोई छोटी-मोटी गलती रह ही जाती है, जिसे तलाशने के लिए बड़े समाचार-पत्रों के खबरनवीस अथवा उनके स्टॉफकर्मी उस अखबार का आंकलन करते दिखाई देते हैं। ऐसे में अगर किसी लघु समाचार-पत्र में कोई छोटी-मोटी गलती नजर आ जाए तो फिर वे लोग इस अखबार को किसी कॉफी सेंटर या चाय की दुकान पर चुस्कियां लेते हुए सुर्खियों का जायका बना देते हैं।
इसके विपरीत, दूसरी ओर जब मीडिया जगत में खुद को सबसे बड़ी तोप मानने वाले किसी अखबार में कोई गलती नजर आ जाए, वह भी कोई छोटी खामी नहीं बड़ी गलती हो, तो फिर आप क्या कहेंगे? इसी प्रकार की एक बड़ी गलती नजर आई है एक बड़े अखबार में जो अक्सर खुद को मीडिया जगत का सबसे बड़ा महारथी होने का दावा करता दिखाई देता है।
दरअसल, अपनी पंचलाइन के साथ ‘भारत का सबसे बड़ा समाचार पत्र समूह’ होने का दावा पेश करने वाले दैनिक भास्कर के जयपुर संस्करण में 20 अक्टूबर के खेल पृष्ठ पेज संख्या 22 पर ‘हॉकी में हम सुल्तान’ शीर्षक से प्रकाशित खबर की सबहैडिंग में जहां ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों पराजित होना बताया जा रहा है, वहीं पूरी खबर में ऑस्ट्रेलिया का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है।
असल में ‘सुल्तान जोहोर कप’ खिताब के लिए खेले जाने वाला फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से पराजित कर सुल्तान कप पर कब्जा जमाया और सुल्तान बनी थी। हालांकि पूरी खबर में भास्कर ने भी इंग्लैंड ही लिखा है, लेकिन सबहैडिंग में लिखा है कि, ‘ ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया भारत ने’।
वहीं दूसरी ओर इस सबहैडिंग के लिहाज से जहां ऑस्ट्रेलिया पराजित टीम के रूप में नजर आती है, वहीं खबर के साथ दिए एक बॉक्स ‘हरमनप्रीत छाए’ में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा न्यूजीलैंड को 6-2 से हराया जाना बताया जा रहा है।
ऐसे में एक पाठक होने और खुद को खेल की दुनिया से अनभिज्ञ मानने वाला होने के नाते से मन में ये सभी सवाल उमड़ने लगे, कि आखिर फाइनल का ये मैच हुआ कौन-कौनसी टीम में था और उनमें से आखिर कौनसी टीम जीती और बनी सुल्तान। कभी लगा भारत तो कभी लगा ऑस्ट्रेलिया। खैर, इस गलती की ओर समाचार-पत्र का कितना ध्यान गया, यह तो वो खुद ही बेहतर जाने। लेकिन जिसने भी उनकी इस गलती को पढ़ा, तो मुंह से यह निकल ही पड़ा, ‘हॉकी में हम तो सुल्तान, लेकिन आप क्या।’
बहरहाल, ऐसे में इस बात का अन्दाजा बखूबी लगाया जा सकता है कि, खुद को मीडिया जगत का महारथी साबित करने के लिए तरह-तरह के दावे पेश करने वाले इस समाचार-पत्र की पंचलाइन ‘भारत का सबसे बड़ा समाचार पत्र समूह’ में कितना दम है और इसमें प्रकाशित होने वाली खबरों को पढ़ने के बाद इसके सुधी पाठकों के मन मे कितनी उठापटक और कितने सवाल उमड़ते होंगे।
प्रकाशित खबर पर आप भी गौर फरमाएं : http://epaper.bhaskar.com/ detail/?id=622399&boxid= 10202446357&ch=0&map=map& currentTab=tabs-1&pagedate=10/ 20/2014&editioncode=14&pageno= 1&view=image
इसके विपरीत, दूसरी ओर जब मीडिया जगत में खुद को सबसे बड़ी तोप मानने वाले किसी अखबार में कोई गलती नजर आ जाए, वह भी कोई छोटी खामी नहीं बड़ी गलती हो, तो फिर आप क्या कहेंगे? इसी प्रकार की एक बड़ी गलती नजर आई है एक बड़े अखबार में जो अक्सर खुद को मीडिया जगत का सबसे बड़ा महारथी होने का दावा करता दिखाई देता है।
दरअसल, अपनी पंचलाइन के साथ ‘भारत का सबसे बड़ा समाचार पत्र समूह’ होने का दावा पेश करने वाले दैनिक भास्कर के जयपुर संस्करण में 20 अक्टूबर के खेल पृष्ठ पेज संख्या 22 पर ‘हॉकी में हम सुल्तान’ शीर्षक से प्रकाशित खबर की सबहैडिंग में जहां ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों पराजित होना बताया जा रहा है, वहीं पूरी खबर में ऑस्ट्रेलिया का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है।
असल में ‘सुल्तान जोहोर कप’ खिताब के लिए खेले जाने वाला फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से पराजित कर सुल्तान कप पर कब्जा जमाया और सुल्तान बनी थी। हालांकि पूरी खबर में भास्कर ने भी इंग्लैंड ही लिखा है, लेकिन सबहैडिंग में लिखा है कि, ‘ ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया भारत ने’।
वहीं दूसरी ओर इस सबहैडिंग के लिहाज से जहां ऑस्ट्रेलिया पराजित टीम के रूप में नजर आती है, वहीं खबर के साथ दिए एक बॉक्स ‘हरमनप्रीत छाए’ में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा न्यूजीलैंड को 6-2 से हराया जाना बताया जा रहा है।
ऐसे में एक पाठक होने और खुद को खेल की दुनिया से अनभिज्ञ मानने वाला होने के नाते से मन में ये सभी सवाल उमड़ने लगे, कि आखिर फाइनल का ये मैच हुआ कौन-कौनसी टीम में था और उनमें से आखिर कौनसी टीम जीती और बनी सुल्तान। कभी लगा भारत तो कभी लगा ऑस्ट्रेलिया। खैर, इस गलती की ओर समाचार-पत्र का कितना ध्यान गया, यह तो वो खुद ही बेहतर जाने। लेकिन जिसने भी उनकी इस गलती को पढ़ा, तो मुंह से यह निकल ही पड़ा, ‘हॉकी में हम तो सुल्तान, लेकिन आप क्या।’
बहरहाल, ऐसे में इस बात का अन्दाजा बखूबी लगाया जा सकता है कि, खुद को मीडिया जगत का महारथी साबित करने के लिए तरह-तरह के दावे पेश करने वाले इस समाचार-पत्र की पंचलाइन ‘भारत का सबसे बड़ा समाचार पत्र समूह’ में कितना दम है और इसमें प्रकाशित होने वाली खबरों को पढ़ने के बाद इसके सुधी पाठकों के मन मे कितनी उठापटक और कितने सवाल उमड़ते होंगे।
कुछ पत्रकारों के बीच चली चर्चा के अनुसार
प्रकाशित खबर पर आप भी गौर फरमाएं : http://epaper.bhaskar.com/