बॉलीवुड सितारों ने भी दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अपनी भागीदारी

Shilpa Shetty Yoga, Yoga, International Yoga Day, Bollywood star on Yoga Day, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, शिल्पा शेट्टी
मुंबई। रविवार को एक ओर जहां देश-दुनिया में पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर खासा उत्साह देखा गया, वहीँ फिल्म नगरी मुंबई में कई फिल्मी सितारों ने योग दिवस में अपनी भागीदारी निभाई। मुंबई में हेमा मालिनी, जूही चावला, शिल्पा शेट्टी और किरण खेर सरीखी हस्तियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अभिनेता अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, किरण खेर, अनुपम खेर, अभिनेत्री जूही चावला, गीता बसरा, अभिनेता बोमन ईरानी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी ट्वीट कर लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया।

बॉलीवुड अभिनेत्रियां बिपासा बासु, शिल्पा शेट्टी और लारा दत्ता योगासन की डीवीडी जारी कर चुकी हैं। इन्होंने योगासन का प्रशिक्षण लिया है। वहीं पुरानी अभिनेत्री हेमा मालिनी भी बाबा रामदेव से योगसान का प्रशिक्षण ले चुकी हैं। कंगना रनौत 18 साल की उम्र से योगासन कर रही हैं। उन्होंने कुंडलिनी योग और सभी चक्रों का भी अध्ययन किया है।

एक नजर फिल्मी सितारों के ट्वीट्स पर :

  • हेमा मालिनी : आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, मैं आशा करती हूं कि हर कोई थोड़ा-बहुत आसन कर रहा है, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री ने अनुरोध किया है। संस्कृति का प्रचार करें। हमें इसकी बहुत जरूरत है।
  • किरण खेर : यह सभी के लिए पहला ऐतिहासिक योग दिवस है।
  • जूही चावला : आइए हम 'नमस्कार' कर योग दिवस का जश्न मनाएं, नमस्कार योग रूपों में सबसे आसान है।
  • बोमन ईरानी : दुनियाभर में योगाभ्यास होते देखे हैं, समय आ गया है कि हम अपने योग का अभ्यास करें।
  • शिल्पा शेट्टी : योग सत्र के तहत 1000 लोगों के साथ खुले आसमान तले आसन करके मजा आया, क्या ऐतिहासिक दिन है।
  • अनुपम खेर : सिर्फ मेरे दादाजी (योग गुरु) जैसा व्यक्ति ही मुझे एक सर्वश्रेष्ठ सलाह दे सकता है कि भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता। हैप्पी योग डे।
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा : हमारी संभावनाओं तक पहुंचने के लिए योग हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग होना चाहिए। 
  • परेश रावल : दुनियाभर से योग दिवस की तैयारी की झलक। यह देसी ठग और आदर्श उदारपंथी के लिए नहीं हैं, उन्हें आहत करेगी।
  • निमरत कौर : आशा करती हूं कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस किसी अन्य चीज से बढ़कर होगा। उन सभी लोगों को एक नई शुरुआत दे, जिन्होंने इसकी अचरज भरी दुनिया में प्रवेश नहीं किया है।
  • शेखर कपूर : योग का मतलब जुड़ाव है, आपके और आपके आध्यात्मिक स्व के बीच, आपके और आपके सार्वभौमिक स्व के बीच। 
  • अमृता राव : अपने अंदर के योग को जगाएं। हैप्पी इंटरनेशनल योग डे। 
  • सारा जेन डियास : अगर आप एक बीड़ा उठाते हैं, तो इसे हर हाल में पूरा करें। सभी को हैप्पी योग डे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

ई-गवर्नेंस स्वास्थ्य सेवाओं में महत्ती आवश्यकता : राठौड़

जयपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व ‘ईलीट्स‘ द्वारा यूनीसेफ, निपी व अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हैल्थ केयर समिट राजस्थान को सम्बन्धित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने क...

ई-कॉमर्स में ऍफ़ डी आई भारतीय रिटेल बाजार को डंपिंग यार्ड बनाएगा : कैट

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आज ई-कॉमर्स में ऍफ़डीआई को अनुमति देने पर सम्बंधित वर्गों की एक बैठक नई दिल्ली में बुलाई गई, जिसमें कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सरका...

सीकर में 250 एमएम बारिश ने तोड़ा 47 साल का रिकॉर्ड

सीकर। प्रदेश के सबसे सूखे एवं मरुस्थलीय इलाकों में से एक माने जाने वाले क्षेत्र शेखावाटी के सीकर में पिछले 48 घंटों में हुई 250 mm बारिश ने पिछले 47 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और सीकर समेत आसपास ...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item