बारिश ने दिलाई तपती गर्मी से राहत
जिले के किशनगढ़, केकड़ी, भिनाय ब्यावर, मसूदा, सरवाड़ और अन्य इलाकों में उमस और गर्मी ने चैन नहीं लेने दिया। बादलों के कारण धूप-छांव होती रही। अजमेर में बादलों ने दोपहर 3:15 बजे खामोशी तोड़ी। रुक-रुक कर शाम 4:30 बजे तक बूंदा बांदी होती रही। पुष्कर को भी घटाओं ने भिगोया। यहां 20 मिनट हुई बरसात से गलियों, सड़कों पर पानी बह गया। बरसात होने से लोगों को कुछ राहत मिली।