बारिश ने दिलाई तपती गर्मी से राहत
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/06/rain-gave-relief-from-heat-in-ajmer.html
अजमेर। जिले में रविवार को दिनभर तपन के बाद आसमान में छाये बादलों ने दोपहर 3:15 बजे अपनी खामोशी तोड़ी। गर्जना के साथ शहर के दरगाह बाजार, वैशाली नगर, पुष्कर रोड, आनासागर लिंक रोड, जयपुर रोड समेत कई इलाकों में बरसात हुई। सुबह से ही तेज धुप और उमस के दौर से गर्मी के कारण लोग पसीने से तरबतर होते रहे। इसके बाद दोपहर में बरसात होने से लोगों को राहत महसूस की।
जिले के किशनगढ़, केकड़ी, भिनाय ब्यावर, मसूदा, सरवाड़ और अन्य इलाकों में उमस और गर्मी ने चैन नहीं लेने दिया। बादलों के कारण धूप-छांव होती रही। अजमेर में बादलों ने दोपहर 3:15 बजे खामोशी तोड़ी। रुक-रुक कर शाम 4:30 बजे तक बूंदा बांदी होती रही। पुष्कर को भी घटाओं ने भिगोया। यहां 20 मिनट हुई बरसात से गलियों, सड़कों पर पानी बह गया। बरसात होने से लोगों को कुछ राहत मिली।
जिले के किशनगढ़, केकड़ी, भिनाय ब्यावर, मसूदा, सरवाड़ और अन्य इलाकों में उमस और गर्मी ने चैन नहीं लेने दिया। बादलों के कारण धूप-छांव होती रही। अजमेर में बादलों ने दोपहर 3:15 बजे खामोशी तोड़ी। रुक-रुक कर शाम 4:30 बजे तक बूंदा बांदी होती रही। पुष्कर को भी घटाओं ने भिगोया। यहां 20 मिनट हुई बरसात से गलियों, सड़कों पर पानी बह गया। बरसात होने से लोगों को कुछ राहत मिली।