वृद्धजन दिवस पर शर्मा सम्मानित

Arun Chaturvedi, जगदीश नन्दन शर्मा, समाज कल्याण मंत्री अरूण चतुर्वेदी
अजमेर। राज्य सरकार द्वारा जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय वृद्धजन दिवस समारोह में अजमेर के जगदीश नन्दन शर्मा को भी सम्मानित किया गया।

शर्मा अजमेर में वृद्ध आश्रम एवं कई समाज सेवी संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए है। जयपुर में आयोजित समारोह में समाज कल्याण मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने उन्हें सम्मानित किया।

शर्मा का नाम अजमेर से जिला कलक्टर द्वारा प्रस्तावित करके भेजा गया था। प्रगति नगर कोटड़ा के निवासी शर्मा पिछले कई दशकों से अजमेर में समाज सेवा के कार्यों से जुड़े है। उन्होंने शहर के वृद्ध आश्रमों के लिए भी निस्वार्थ भाव से कार्य किया है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5948263960685050910
item