इनकम टैक्स विभाग ने जारी की 1,150 करोड़ रुपए बकाया कर वाले 18 डिफाल्टरों की सूची

In-come tax, Mumbai, income tax department, income tax mumbai, income tax department mumbai
मुंबई। इनकम टैक्स विभाग ने 1,150 करोड़ रुपए बकाया कर वाले 18 डिफाल्टरों की सूची में, कर नहीं चुकाने वालों के नाम सार्वजनिक कर अपने अभियान को आगे बढ़ाया है। विभाग की ओर से आज तीसरी सूची सार्वजनिक की है, जिसमे 18 डिफाल्टर के नाम शामिल है। इनमें सोना तथा हीरा कारोबारियों सहित कई अन्य नाम हैं जिन पर सरकार का कुल 1,150 करोड़ रुपए का कर बकाया हैं।

कर विभाग की इस सूची को वित्त मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर के अखबारों को जारी किया है, जिसमें चूककर्ता व्यक्तियों या इकाइयों के नाम, उनका आखिरी ज्ञात पता, पैन नंबर, बकाया राशि, आय का आखिरी स्रोत और आकलन वर्ष का जिक्र है, जिनका उन पर कर बकाया है। मुंबई के स्वर्गीय उदय एम आचार्य और उनके कानूनी उत्तराधिकारी अमूल आचार्य तथा भावना आचार्य पर 779.04 करोड़ रुपए का आयकर कंपनी कर बकाया हैं।

गौरतलब है कि इस साल आयकर अधिकारियों द्वारा ‘नाम जाहिर कर शर्मिंदा करने’ की नीति अपनाई गई, जिसके तहत आज कई चूककर्ताओं के नामों का खुलासा किया गया है और इनमें से कई जेवरात, हीरा और सोना कारोबार से जुड़े हैं। यह इस तरह की तीसरी सूची है जो जारी की गई है।

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इन 18 डिफाल्टर ने व्यक्तिगत आयकर और कॉर्पोरेट कर खंड में 1,152.52 करोड़ रुपये का कर भुगतान नहीं किया है यह आयकर अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक की गई तीसरी सूची है।’’ कर विभाग ने नोटिस में इनसे तुरंत बकाया कर का भुगतान करने के लिए कहा है। साथ ही जनता से कहा है कि यदि उन्हें इन लोगों के बारे में कोई सूचना है तो साझा करें।

इस सूची में अहमदाबाद के जग हीत एक्पोर्टर्स प्राइवेट लिमिटेड (18.45 करोड़ रुपये), जशुभाई ज्वेलर्स (32.13 करोड़ रुपये), कल्याण ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड (16.77 करोड़ रुपये), लिवरपूल रिटेल इंडिया लिमिटेड (32.16 करोड़ रुपये), धरणेंद्र ओवरसीज लिमिटेड (19.87 करोड़ रुपये) और प्रफुल्ल एम अखनी (29.11 करोड़ रुपये) भी शामिल हैं।

नोटिस में कहा गया कि हैदराबाद के नेक्सॉट इन्फोटेक लिमिटेड पर 68.21 करोड़ रुपये जबकि भोपाल की ग्रेट मेटल्स प्राडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर 13.01 करोड़ रुपये बकाया है। सार्वजनिक नोटिस में कहा गया कि इनमें से कई करदाताओं का या तो सही पता नहीं है या फिर इनके पास वसूली के लिए पर्याप्त या कुछ भी संपत्ति नहीं है। विभाग ने इस साल कहा, दो ऐसे ही नोटिस जारी किए थे, जिनमें 49 ऐसे चूककर्ताओं के नाम थे जिन पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की कर देनदारी है।

सूची में शामिल अन्य डिफाल्टरों में सूरत के साक्सी एक्सपोर्ट्स 26.76 करोड़ रुपये, करोल बाग, दिल्ली की श्रीमती बिमला गुप्ता 13.96 करोड़ रुपये, भोपाल स्थित गरीमा मशीनरी प्रा. लि. 6.98 करोड़, मुंबई की धीरेन अनंट्राई मोदी 10.33 करोड़ रुपये, हेमंग सी. शाह 22.51 करोड़ रुपये, मो. हाजी उर्फ यूसुफ मोटोरवाला 22.34 करोड़ रुपये, चंडीगढ स्थित वीनस रेमेडीज प्रा. लि. पर 15.25 करोड़ रुपये का कर बकाया है। इन डिफाल्टरों का यह कर 1989-90 से 2013-14 के वर्षों का है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

राजस्थान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के लिए 15 जून तक आवेदन

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (युआरएटपीजी-2015) के समन्वयक प्रो. पी.के. गोयल ने बताया कि युआरएटपीजी-2015 की आॅनलाईन फार्म भरने के लिए अब छात्र ई-मित्र से दिनांक 15 जून...

बीकानेर में पीबीएम अस्पताल स्थित ट्रोमा सेन्टर 25 जून से होगा शुरू

बीकानेर। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में स्थित ट्रोमा सेन्टर मेंं प्रथम चरण में चिकित्सा सुविधाएं 25 जून से प्रारंभ कर दी जायेंगी एवं शीघ्र ही इस सेन्टर के शेष रहे कार्यों को चरणबद्घ रूप से पूरा किया...

12 जिलों के 563 अभावग्रस्त गांवों में आबियाना शुल्क माफ

जयपुर। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर प्रदेश के ओलावृष्टि से प्रभावित 12 जिलों के 563 अभावग्रस्त घोषित गांवों में आबियाना शुल्क माफ कर दिया है। राज्य सरकार ने इन गांवों में 31 जुलाई, 2015 तक आब...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item