'बाजीराव' रणवीर सिंह बने शाहरुख खान के 'फैन'

Ranveer Singh, Shah Rukh Khan, Fan Movie, Fan Movie poster, रणवीर सिंह, शाहरूख खान, शाहरूख के फैन, Ranveer singh instagrame
नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'बाजीराव', अभिनेता रणवीर सिंह यूं तो हमेशा कुछ अलग हटकर करते हैं और इसी खूबी को लेकर इस बार वे बॉलीवुड के 'बादशाह खान' शाहरूख के फैन बने हैं। दरअसल रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शाहरूख खान की आने वाली फिल्म ‘फैन’ के लिए प्रचार कर रहे हैं।

रणवीर सिंह ने डबस्मैश पर खान की इस फिल्म के ‘जबर फैन’ गाने का एक वीडियो बनाकर इसे इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है, ‘‘सभी तरह के मोशन पोस्टर्स का बाप’’ इस वीडियो में सिंह, ‘फैन’ के पोस्टर के आगे गाने पर डांस कर रहे हैं और फिर पीछे से खान उनके सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर सिंह बेहोश हो जाते हैं।
A video posted by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
गौरतलब है कि ‘दिल धडकने दो’ के अदाकार सिंह इससे पहले भी एक बार कुछ अनोखा कर चुके हैं। ‘बैंग बैंग’ की रिलीज के दौरान फिल्म के अभिनेता रितिक रोशन ने एक ‘बैंग बैंग डेयर चैलैंज’ दिया था और सिंह उसे पूरा करने के लिए कृष के परिधान में बीच सडक पर नृत्य करने चले गए थे। इसके अलावा सिंह ने ड्यूरेक्स का जो विज्ञापन किया था उसकी भी बहुत चर्चा हुई थी।


First Published on Saturday, March 12, 2016 at 1:56 PM


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Gossips 7328907077397704602
item