पीएम हाऊस से भी बड़ा सोनिया गांधी का 10 जनपथ स्थित घर

10 Janpath, Sonia Gandhi, Narendra Modi, PM house, सोनिया गांधी, 10 जनपथ
नई दिल्ली। अगर आपको लगता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घर देशभर के अन्य तमाम नेताओं के मुकाबले सबसे बड़ा है, तो आपका सोचना गलत है। क्योंकि राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का 10 जनपथ स्थित घर देशभर के तमाम नेताओं के मुकाबले सबसे बड़ा है। सोनिया गांधी का आवास 10 जनपथ प्रधानमंत्री के आवास 7 रेस कोर्स से भी बड़ा है।

केवल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का निवास ही 10 जनपथ से बड़ा है, जहां राष्ट्रपति भवन, उप राष्ट्रपति निवास और 7 रेस कोर्स आधिकारिक निवास हैं, वहीं 10 जनपथ गांधी परिवार को आवंटित किया गया है। यह खुलासा आरटीआई की तहत मांगी गई जानकारी में हुआ।

देव आशीष भट्टाचार्य द्वारा दायर आरटीआई अर्जी के मुताबिक सेंट्रल पब्लिक डिपार्टमेंट के अनुसार प्रधानमंत्री निवास 14,101 वर्ग मीटर में बना है वहीं गांधी निवास 15,181 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है जो 7आरसीआर के मुकाबले काफी बड़ा है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 2094952906540800054
item