भारत की विजय, अच्छे दिन आने वाले हैं : मोदी

BJP की बम्पर जीत पर मोदी ने पाँव छूकर लिया माँ का आशीर्वाद  नई दिल्ली। भारतीय जतना पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और 16वीं लोकसभा...

BJP की बम्पर जीत पर मोदी ने पाँव छूकर लिया माँ का आशीर्वाद 

नई दिल्ली। भारतीय जतना पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और 16वीं लोकसभा के लिए हुए मतदान के बाद आज की जा रही मतगणना के बीच आ रहे रुझानों के मुताबिक देश के नई प्रधानमंत्री बनने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत की उम्मीद में सबसे पहले अपनी मां से आर्शीवाद लेने के लिए गुजरात के गांधीनगर में अपनी मां के पास पहुंचे और सभी के सामने अपनी मां के पांव छूकर उनका आर्शीवाद लिया।

मां के पांव छूकर आर्शीवाद लेने पहुंचे नरेन्द्र मोदी को उनकी मां ने तिलक कर उनका स्वागम किया और अपना आर्शीवाद प्रदान किया। साथ ही उन्होंने देश की सेवा करने के लिए अपने बेटे को आगे बढ़ने का हौसला भी प्रदान किया।

चुनाव रुझानों के बीच देया के नए प्रधानमंत्री बनते दिखाई दे रहे नरेन्द्र मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट् ट्विटर पर टिवट कर अपनी भावना व्यक्त की है। मोदी ने ट्विट किया कि :
उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी देया के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जिनकी मां जिन्दा है और जिन्होंने प्रधानमंत्री बनने और उस पद की जिम्मेदारियों को निभाने से अपनी मां से आर्शीवाद ग्रहण किया है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 7188257009815625370
item