सीकर में 250 एमएम बारिश ने तोड़ा 47 साल का रिकॉर्ड

Heavy Rain, rain in sikar, heavy rain in sikar, water on roads, Sikar, rajasthan news in hindi, Sikar News, सीकर में बारिश, मूसलाधार बारिश, flood, बाढ़
सीकर प्रदेश के सबसे सूखे एवं मरुस्थलीय इलाकों में से एक माने जाने वाले क्षेत्र शेखावाटी के सीकर में पिछले 48 घंटों में हुई 250 mm बारिश ने पिछले 47 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और सीकर समेत आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के सामान हालात बन चुके हैं।

गुरुवार को सुबह 5 बजे से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही और अब तक 250 एमएम बारिश हो चुकी है। बारिश का दौर रूक रूककर अब भी जारी है, जिससे निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक फिर से तेज बारिश की आशंका जाहिर करते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और राजस्‍थान सरकार को अलर्ट किया है, जिसके चलते स्थानीय लोगों की चिंता और बढ़ गई है।

सीकर में बारिश का 47 साल का रिकॉर्ड टूटा हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। निगम और जिला प्रशासन की टीम मड पम्‍प सेट के जरिए पानी निकालने की कोशिश में जुटी हैं। सीकर शहर के राधाकिशनुपरा, राधामोहन जी की बाडी, बिसातीयान, बकरा मंडी, बजाज रोड, नवलगढ रोड, सालासर रोड, रोशन गंज हुसैन गंज सहित कई इलाकों में पानी निकालने में प्रशासन की टीमें जुटी हैं।

जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशालय के अनुसार राजस्‍थान में जयपुर, डीडवाना, नागौर,  चुरू,  रामगढ़,  सीकर,  श्रीगंगानगर, भरतपुर,  सवाई माधोपुर,  अलवर में अगले दो दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इन इलाकों में मध्‍यम और तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई हैं। मौसम विभाग की माने तो शेखावटी इलाकों में अभी मौसम खुलने में समय लगेगा वहीं आसपास के जिलों मेंभी तेज बरसात के साथ ओले पडऩे की संभावना है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1252802958131480887
item