https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/high-speed-broadband-in-rural-of-rajasthan.html
जयपुर। सूचना प्रौद्योगिकी युग में अब देश राजस्थान के गांवों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरने का मौका मिलने जा रहा है। राजस्थान की सभी ग्राम पंचायतों को हाईस्पीड ब्रॉडबैण्ड सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। एक गीगाबाइट क्षमता वाली ब्रॉडबैण्ड सेवा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर लगाई जाएगी।
केन्द्र सरकार की इस योजना को दूरसंचार विभाग की इकाई भारत ब्रॉडबैण्ड नेटवर्क द्वारा शुरु किया जा रहा है, जिसे बीएसएनएल राज्य सरकार के माध्यम से पूरे राजस्थान में पहुंचाया जाएगा।
बीएसएनएल राजस्थान सर्किल के सीजीएम आर. के. मिश्रा का कहना है कि अटल सेवा केन्द्र के साथ-साथ बीएसएनएल द्वारा राज्य सरकार के सहयोग के स्थानीय स्कूल, पटवार घरों और सरकारी अस्पतालों को भी ब्राडबैण्ड सर्विस से जोड़ा जाएगा।
केन्द्र सरकार ने ग्रामीण इलाकों को दूरसंचार तकनीकी को मजबूती प्रदान करने के कई अहम रास्ते अपनाएं हैं। गांवों में टेलीविजन पर साफ-सुथरा प्रसारण देखने के लिए अब डिजिटल केबल भी उपलब्ध कराई जाएगी।
बीएसएनएल की लैंडलाईन फोन और ब्रॉडबैण्ड की फाइबर केबल के जरिए जहां हाईस्पीड ब्रॉडबैण्ड और टेलीफोन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं इसी केबल को केबल ऑॅपरेटर्स को किराए पर देकर गांवों में डिजिटल केबल प्रसारण भी किया जाएगा।
डिजीटल इंडिया मिशन को मजबूती
देश के शहरी क्षेत्रों के बाद पहली बार गांवों में पहली बार सूचना प्रौद्योगिकी के आधुनिक स्वरूप की क्रांति लाने की तैयारी की जा रही है। इस योजना से जहां सरकार के सहयोग से किसान आईटी सेन्टर के जरिए सीधे सरकार और प्रशासन से तो जुड़ेंगे, साथ ही बॉडबैण्ड बिड्थ के विस्तार के कारण किसान खेती और अपने उत्पादों को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर सकेंगे। वहीं ग्रामीणों को बिजली, पानी मोबाइल, टेलीफोन जैसे सभी बिलों के भुगतान के लिए शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा, तो युवा छात्रों को अपनी पढाई और रोजगार सहित सभी प्रकार के आवेदन घर बैठे ही कर सकेंगे।