आम जनता के लिए खुली चांदपोल की राह

chandpole road, Jaipur, Chandole bazar Jaipur, Jaipur Metro, चोदपाल, जयपुर, मेट्रो प्रशासन, सीएमडी निहालचंद गोयल
जयपुर। राजधानी जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में भूमिगत मेट्रो कार्य को लेकर पिछले करीब 10 माह से बंद पड़ी चांदपोल का रास्ता अब एक बार फिर से जनता के लिए खोल दिया गया है। पिछले काफी समय से यह रास्ता बन्द होने के कारण यहां ग्राहकों के नहीं आने की वजह से कमजोर बिक्री की मार झेल रहे दुकानदारों में रास्ते को चालू कर दिए जाने के साथ एक बार फिर से लोगों की आवक होने से बिक्री बढऩे की उम्मीद दिखाई दी।

लंबे समय बाद मेट्रो प्रशासन ने चांदपोल से छोटी चौपड़ के रास्ते पर लगे बैरिकेट्स को हटाकर नई सड़क बनने के हुए आज रास्ते को आम जनता के लिए खोल दिया है। अब चांदपोल रास्ते से दूसरे बाजार जाने की राह सुगम होने के कारण हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं यहां से थोक बाजार से जयपुर के दूसरे बाजार तक चलने वाला व्यापार को भी गति मिलेंगी।

जानकारी के अनुसार यहां पर सुबह 10.30 बजे मेट्रो सीएमडी निहालचंद गोयल ने दौरा किया और सड़क निर्माणों कार्यों की जानकारी ली। मेट्रो सीएमडी ने पूर्ण आश्वस्त होने के बाद ही सड़क मार्ग को खोलने के निर्देश दिए। यहां पर अण्डरग्राउण्ड मेट्रो के लिए सुरंग का निर्माण किया गया है। इसके तहत यहां पर रास्ते को बंद कर दिया गया था। अब टनल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस मार्ग को खोल दिया गया है।

हालांकि अब तक यहां पर जो जाम दिखाई देता था, वह अब आगे के रास्ते में दिखाई देगा, जहां पर टीबीएम के जरिए खुदाई कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में अब जाम की समस्या परकोटे में बड़ी चौपड़ तक देखने को मिल सकती है और जाम के मर्ज में कई बाजार आ सकते है। छोटी चौपड़ से चांदपोल के रास्ते को जनता के लिए खोले जाने के मौके पर मेट्रो सीएमडी निहालचंद गोयल, यातायात पुलिस एसपी हैदर अली जेदी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इससे पहले दो दिन पूर्व आसपास के बैरिकेटस हटा दिए गए थे और टैस्टिंग के लिए इस रास्ते को कुछ देर के लिए शुरू किया गया था। इसके बाद आज चौपड़ तक की बाधा को दूर करते हुए बैरिकेट्स हटा दिए गए। इसके बाद यहां पर लोगों के लिए आवाजाही के लिए करीब 10 महीने से बंद पड़ा मुख्य रास्ता फिर शुरू हो गया है। खास बात यह है कि इस बार सड़क पहले की अपेक्षा काफी खुली-खुली और अतिक्रमणमुक्त दिखाई देने लगी है।

"भूमिगत मेट्रो के लिए टनल की खुदाई का काम भी पूरा हो गया है और नई सड़क तैयार हो जाने के बाद आज से रास्ते को आम जनता के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है। इसके बाद अब टीबीएम के जरिए खुदाई कार्य को आगे की ओर बढ़ाया जा रहा है।" -एन.सी. गोयल, सीएमडी जयपुर मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन। 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

महज कागजी साबित हो रही डेंगू रोकथाम के लिए फॉगिंग की कार्रवाई

जयपुर। प्रदेश में बढ़ते हुए डेंगू और स्वाइन फ्लू के प्रकोप के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा स्वास्थ्य महकमे में खास सतर्कता बरतने के लिए दिए गए निर्देशों के बावजूद स्वास्थ्य महकमे में...

लोकदेवता वीर तेजाजी एवं रामदेवजी के थानकों पर उमड़ी भक्तों के भीड़

जयपुर। लोकदेवता वीर तेजाजी के पर्व तेजादशमी के अवसर पर आज प्रदेशभर में स्थित तेजाजी के थान एवं मंदिरों सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया और तेजाजी के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भ...

20 फीट की रोड सिकुड़कर रह गई 7-8 फीट

अजमेर। शहर में पुष्कर रोड़ पर रामनगर इलाके में विनायक पथ आवासीय कॉलोनी में चल रही क्वीन मैरी सीनियर सैकण्डरी स्कूल को लेकर स्थानीय निवासियों की परेशानियां बढ़ गई है, जिसका कारण महज इतना है कि यहां मा...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item