आम जनता के लिए खुली चांदपोल की राह
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/road-of-chhoti-chopar-to-chandpole-open-for-people.html
जयपुर। राजधानी जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में भूमिगत मेट्रो कार्य को लेकर पिछले करीब 10 माह से बंद पड़ी चांदपोल का रास्ता अब एक बार फिर से जनता के लिए खोल दिया गया है। पिछले काफी समय से यह रास्ता बन्द होने के कारण यहां ग्राहकों के नहीं आने की वजह से कमजोर बिक्री की मार झेल रहे दुकानदारों में रास्ते को चालू कर दिए जाने के साथ एक बार फिर से लोगों की आवक होने से बिक्री बढऩे की उम्मीद दिखाई दी।
लंबे समय बाद मेट्रो प्रशासन ने चांदपोल से छोटी चौपड़ के रास्ते पर लगे बैरिकेट्स को हटाकर नई सड़क बनने के हुए आज रास्ते को आम जनता के लिए खोल दिया है। अब चांदपोल रास्ते से दूसरे बाजार जाने की राह सुगम होने के कारण हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं यहां से थोक बाजार से जयपुर के दूसरे बाजार तक चलने वाला व्यापार को भी गति मिलेंगी।
जानकारी के अनुसार यहां पर सुबह 10.30 बजे मेट्रो सीएमडी निहालचंद गोयल ने दौरा किया और सड़क निर्माणों कार्यों की जानकारी ली। मेट्रो सीएमडी ने पूर्ण आश्वस्त होने के बाद ही सड़क मार्ग को खोलने के निर्देश दिए। यहां पर अण्डरग्राउण्ड मेट्रो के लिए सुरंग का निर्माण किया गया है। इसके तहत यहां पर रास्ते को बंद कर दिया गया था। अब टनल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस मार्ग को खोल दिया गया है।
हालांकि अब तक यहां पर जो जाम दिखाई देता था, वह अब आगे के रास्ते में दिखाई देगा, जहां पर टीबीएम के जरिए खुदाई कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में अब जाम की समस्या परकोटे में बड़ी चौपड़ तक देखने को मिल सकती है और जाम के मर्ज में कई बाजार आ सकते है। छोटी चौपड़ से चांदपोल के रास्ते को जनता के लिए खोले जाने के मौके पर मेट्रो सीएमडी निहालचंद गोयल, यातायात पुलिस एसपी हैदर अली जेदी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि इससे पहले दो दिन पूर्व आसपास के बैरिकेटस हटा दिए गए थे और टैस्टिंग के लिए इस रास्ते को कुछ देर के लिए शुरू किया गया था। इसके बाद आज चौपड़ तक की बाधा को दूर करते हुए बैरिकेट्स हटा दिए गए। इसके बाद यहां पर लोगों के लिए आवाजाही के लिए करीब 10 महीने से बंद पड़ा मुख्य रास्ता फिर शुरू हो गया है। खास बात यह है कि इस बार सड़क पहले की अपेक्षा काफी खुली-खुली और अतिक्रमणमुक्त दिखाई देने लगी है।
"भूमिगत मेट्रो के लिए टनल की खुदाई का काम भी पूरा हो गया है और नई सड़क तैयार हो जाने के बाद आज से रास्ते को आम जनता के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है। इसके बाद अब टीबीएम के जरिए खुदाई कार्य को आगे की ओर बढ़ाया जा रहा है।" -एन.सी. गोयल, सीएमडी जयपुर मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन।
लंबे समय बाद मेट्रो प्रशासन ने चांदपोल से छोटी चौपड़ के रास्ते पर लगे बैरिकेट्स को हटाकर नई सड़क बनने के हुए आज रास्ते को आम जनता के लिए खोल दिया है। अब चांदपोल रास्ते से दूसरे बाजार जाने की राह सुगम होने के कारण हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं यहां से थोक बाजार से जयपुर के दूसरे बाजार तक चलने वाला व्यापार को भी गति मिलेंगी।
जानकारी के अनुसार यहां पर सुबह 10.30 बजे मेट्रो सीएमडी निहालचंद गोयल ने दौरा किया और सड़क निर्माणों कार्यों की जानकारी ली। मेट्रो सीएमडी ने पूर्ण आश्वस्त होने के बाद ही सड़क मार्ग को खोलने के निर्देश दिए। यहां पर अण्डरग्राउण्ड मेट्रो के लिए सुरंग का निर्माण किया गया है। इसके तहत यहां पर रास्ते को बंद कर दिया गया था। अब टनल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस मार्ग को खोल दिया गया है।
हालांकि अब तक यहां पर जो जाम दिखाई देता था, वह अब आगे के रास्ते में दिखाई देगा, जहां पर टीबीएम के जरिए खुदाई कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में अब जाम की समस्या परकोटे में बड़ी चौपड़ तक देखने को मिल सकती है और जाम के मर्ज में कई बाजार आ सकते है। छोटी चौपड़ से चांदपोल के रास्ते को जनता के लिए खोले जाने के मौके पर मेट्रो सीएमडी निहालचंद गोयल, यातायात पुलिस एसपी हैदर अली जेदी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि इससे पहले दो दिन पूर्व आसपास के बैरिकेटस हटा दिए गए थे और टैस्टिंग के लिए इस रास्ते को कुछ देर के लिए शुरू किया गया था। इसके बाद आज चौपड़ तक की बाधा को दूर करते हुए बैरिकेट्स हटा दिए गए। इसके बाद यहां पर लोगों के लिए आवाजाही के लिए करीब 10 महीने से बंद पड़ा मुख्य रास्ता फिर शुरू हो गया है। खास बात यह है कि इस बार सड़क पहले की अपेक्षा काफी खुली-खुली और अतिक्रमणमुक्त दिखाई देने लगी है।
"भूमिगत मेट्रो के लिए टनल की खुदाई का काम भी पूरा हो गया है और नई सड़क तैयार हो जाने के बाद आज से रास्ते को आम जनता के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है। इसके बाद अब टीबीएम के जरिए खुदाई कार्य को आगे की ओर बढ़ाया जा रहा है।" -एन.सी. गोयल, सीएमडी जयपुर मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन।