... और बिग-बी की बात पर भावुक हो उठी लता दी
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को भावुक कर दिया। अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति के फाइनल...
लता ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्टीटर पर लिखा.. "नमस्कार आज मैं कौन बनेगा महाकरोड़पति का फाइनल एपिसोड देख रही थी, जिसमे गोविंदा, रणवीर सिंह, अली जफर, परिणीति चौपड़ा और रॉनित रॉय थे। कार्यक्रम बहुत अच्छा हुआ, अमित जी ने हमेशा की तरह कार्यक्रम को शानदार बनाया, कार्यक्रम में अमित जी ने दो पंक्तियां कहीं वो थी.. मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे। अमित जी को ये पंक्तियां कहते हुए सुनके मेरी आंखें भर आई।
लता ने लिखा.. अमित जी मेरे दिल में आपके लिए खास जगह है। मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूँ। ईश्वर हमेशा आपको खुश रखे, दीघ्रायु करे और सेहतमंद रखे यही मेरी मंगलकामना, तथास्तु।
लता के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अमिताभ ने भी लिखा, 'लता जी, आप का आशीर्वाद, स्नेह मुझे मिला इस माध्यम के द्वारा ये आप का उदार व्यक्तित्व है , जिसका उल्लेख नहीं किया जा सकता !