राजस्थानी फिल्म ‘मायड़ थारी चिड़कली राधा’ का म्यूजिक रिलीज
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/music-released-of-rajasthani-film-mayad-thari-chadakli-radha.html
जयपुर। सुन्देशा फिल्म्स के बैनर तले निर्मित राजस्थानी फिल्म ‘मायड़ थारी चिड़कली राधा’ का सोमवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में म्यूजिक रिलीज किया गया। फिल्म का म्यूजिक अल्ट्रा वीडियो ने रिलीज किया है। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ फिल्म वितरक सत्यवान पारीक थे।
इस मौके पर मौजूद निर्माता छगनलाल बी. माली, निर्देशक एवं डीओपी महेश जी. शर्मा, मुख्य कलाकार जीत उपेन्द्र, प्रेरणा शर्मा, वैष्णवी पाटिल, सुधाकर शर्मा, त्रयम्बक जोशी, पंकज कोटक, शिल्पा ठाकर, मनीषा त्रिवेदी, जिग्नेश मोदी, विमल त्रिवेदी एवं म्यूजिक डायरेक्टर सतीश देहरा आदि ने फिल्म की म्यूजिक सीडी का विमोचन किया। इस दौरान फिल्म के टीजर की लाइव स्क्रीनिंग कर इसे प्रमोशन के लिए जारी किया गया।
फिल्म के निर्माता छगनलाल बी. माली ने बताया कि इस कहानी में राजस्थान की परम्परा, संस्कृति, शिक्षा, समाज के रीति-रिवाज इत्यादि पर जोर देते हुए आज की नई पीढ़ी की सोच को दर्शाया गया है। फिल्म राजस्थान में प्रचलित साटा-विवाह पद्धति की बुराईयों को उजागर करती हुई कहानी दिखाई गई है। इस कहानी में दर्शक राजस्थान की ग्रामीण सामाजिक व्यवस्था के साथ ही प्रेम, करूणा, वात्सल्य और श्रृंगार रस के भावों को महसूस कर सकेंगे।
दो बहिनों के विवाह को लेकर उपजी परिस्थिति के बाद कहानी में कई बदलाव आते हैं, जिन्हें निर्देशक एवं डीओपी महेश जी. शर्मा ने बखूबी परदे पर उतारा है। धारावाहिक ‘महाभारत’ फेम अभिनेता गजेन्द्र चौहान, बॉलीवुड के खलनायक अभिनेता तेज सप्रू के अलावा इस फिल्म में जीत उपेन्द्र, प्रेरणा शर्मा, वैष्णवी पाटिल, जैमिनी त्रिवेदी, सोनाली नाणावती, सुधाकर शर्मा, बक जोशी, पंकज कोटक, शिल्पा ठाकर, मनीषा त्रिवेदी, जिग्नेष मोदी, विमल त्रिवेदी ने अपने सशक्त अभिनय से विभिन्न भूमिकाओं को जीवंत किया है। फिल्म अधिकांश शूटिंग सिरोही जिले की विभिन्न ग्रामीण लोकेशन्स पर हुई है।
इस मौके पर मौजूद निर्माता छगनलाल बी. माली, निर्देशक एवं डीओपी महेश जी. शर्मा, मुख्य कलाकार जीत उपेन्द्र, प्रेरणा शर्मा, वैष्णवी पाटिल, सुधाकर शर्मा, त्रयम्बक जोशी, पंकज कोटक, शिल्पा ठाकर, मनीषा त्रिवेदी, जिग्नेश मोदी, विमल त्रिवेदी एवं म्यूजिक डायरेक्टर सतीश देहरा आदि ने फिल्म की म्यूजिक सीडी का विमोचन किया। इस दौरान फिल्म के टीजर की लाइव स्क्रीनिंग कर इसे प्रमोशन के लिए जारी किया गया।
फिल्म के निर्माता छगनलाल बी. माली ने बताया कि इस कहानी में राजस्थान की परम्परा, संस्कृति, शिक्षा, समाज के रीति-रिवाज इत्यादि पर जोर देते हुए आज की नई पीढ़ी की सोच को दर्शाया गया है। फिल्म राजस्थान में प्रचलित साटा-विवाह पद्धति की बुराईयों को उजागर करती हुई कहानी दिखाई गई है। इस कहानी में दर्शक राजस्थान की ग्रामीण सामाजिक व्यवस्था के साथ ही प्रेम, करूणा, वात्सल्य और श्रृंगार रस के भावों को महसूस कर सकेंगे।
दो बहिनों के विवाह को लेकर उपजी परिस्थिति के बाद कहानी में कई बदलाव आते हैं, जिन्हें निर्देशक एवं डीओपी महेश जी. शर्मा ने बखूबी परदे पर उतारा है। धारावाहिक ‘महाभारत’ फेम अभिनेता गजेन्द्र चौहान, बॉलीवुड के खलनायक अभिनेता तेज सप्रू के अलावा इस फिल्म में जीत उपेन्द्र, प्रेरणा शर्मा, वैष्णवी पाटिल, जैमिनी त्रिवेदी, सोनाली नाणावती, सुधाकर शर्मा, बक जोशी, पंकज कोटक, शिल्पा ठाकर, मनीषा त्रिवेदी, जिग्नेष मोदी, विमल त्रिवेदी ने अपने सशक्त अभिनय से विभिन्न भूमिकाओं को जीवंत किया है। फिल्म अधिकांश शूटिंग सिरोही जिले की विभिन्न ग्रामीण लोकेशन्स पर हुई है।