शिक्षकों के पद भरने की मांग पर जड़ा विद्यालय के ताला

Govt School Nenwan, Nenwan School, विद्यालय के ताला जड़ा, शिक्षकों के पद, Kota News, Bundi News, Rajasthan News in Hindi
बूंदी। बूंदी जिले के नैनवां उपखंड के गुढ़ा सदावर्तिया गांव मे सोमवार को शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के ताला जड़ दिया। साथ ही अधिकारियों के नही आने पर फतेहपुरा देई मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि स्कुल मे पिछले 2 वर्षों से अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं, जिसके चलते छात्र-छात्राओ की पढ़ाई चोपट हो रही है। स्कुल में 12 कक्षाओं मे मात्र 5 ही अध्यापक है एवं 250 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। इसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने इस समस्या के बारे में शिक्षा विभाग को भी इनके द्वारा ज्ञापन भेजकर अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है।

सोमवार को विद्यार्थियों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़कर राजस्थान सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम तीन घंटे तक लगा रहा। फिर भी न कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, न ही पुलिस। सूचना के बाद ग्राम पंचायत सरपंच ने मौके पर पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी से दूरभाष से बात की, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने 2 दिन मे शिक्षक लगाने का आस्वासन दिया।

जिला शिक्षा अधिकारी से मिले आश्वासन के बाद ग्राम पंचायत सरपंच ने छात्र-छात्राओं से समझाइश कर जाम को हटवाया। छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2 दिन मे स्कूल मे अध्यापक नहीं लगाये गए तो फिर से आंदोलन किया जायेगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3503021580234223703
item