अब आॅटो रिक्शा भी मिलेगा मोबाईल ऐप से
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/now-autos-to-be-find-with-mobile-app.html
जयपुर। मोबाइल ऐप के बढ़ते चलन को देखते हुए जहां कई कैब सर्विस प्रोवाइडर्स ने ऐप से बुकिंग की सुविधा शुरू की है, वहीँ अब ऑटो रिक्शा में सफर करने वालों के लिए भी आॅन डिमांड आॅटो रिक्शा सेवा के लिए मोबाईल ऐप लॉन्च की गई है, जिससे अब ऐप के माध्यम से ऑटो रिक्शा भी बुक करवाया जा सकेगा।
जुगनू आॅटो द्वारा चंडीगढ़ में शुरुआत के बाद अब जयपुर में भी यात्री अपने फोन पर मात्र एक क्लिक करके आॅटो रिक्शा को बुला सकते हैं। इसके लिए यूज़र्स को जुगनू आॅटो ऐप डाउनलोड करना होगा और अपना ईमेल रजिस्टर करके इस सेवा का प्रयोग प्रारंभ करना होगा। इसके बाद आवश्यकता पड़ने पर जब चाहो ऑटो की सुविधा मिल सकेगी।
जुगनू आॅटो के रीज़नल मैनेजर गोविंद शर्मा ने कहा, ‘‘पंजाब और दूसरे क्षेत्रों के निवासियों को किफायती और सहज़ यात्रा प्रदान करने के बाद अब हम जयपुर में इस एप्प का लाॅन्च करके राजस्थान के यात्रियों को वही फायदे पहुंचाना चाहते हैं। आॅटो से यात्रा करने वाले कई सारे लोगों को सुरक्षा, सुस्ती, खराब व्यवहार, अनुपलब्धता और अनुचित दरों की समस्या का सामना करना पड़ता है। जुगनू आॅटो इस विचार के साथ आया है, कि तकनीक का प्रयोग करके ऐसा एप्प विकसित किया जाए, जो कहीं भी और कभी भी एक बटन की क्लिक पर आॅटो को बुलाने के लिए प्रयुक्त किया जा सके और साथ ही यह सुनिश्चित किया जा सके, कि इसका शुल्क किसी स्थान पर आॅटो ड्राईवरों के द्वारा लिए जाने वाले शुल्क की तुलना में कम हो।’’
उन्होंने बताया कि ऐप में जब एक बार यूज़र लाॅग इन हो जाता है, तो उसकी सटीक स्थिति एक नक्शे पर प्रदर्शित हो जाती है। जब वह आॅटोरिक्शा मंगाता है, तो उसके नज़दीकी तीन आॅटोरिक्शाओं को यह सूचना प्राप्त होती है। यह सूचना अगले आॅटो रिक्शाओं को भेजे जाने से पूर्व उन आॅटो रिक्शाओं को जबाव देने के लिए 1 मिनट का समय मिलता है। यह सूचना तब तक आगे प्रेषित की जाती है, जब तक कोई आॅटोरिक्शा इस निवेदन को स्वीकार न कर ले। जो ड्राईवर इस निवेदन को स्वीकार करता है, उसे पिकअप वाले स्थान की ओर भेज दिया जाता है।
वहीँ यात्री भी रियल टाईम में नक्शे पर अपने आॅटो रिक्शा की स्थिति को देख सकते हैं और इसके आने के समय का अनुमान लगा सकते हैं। वे ड्राईवर के काॅन्टेक्ट नंबर, फोटोग्राफ और रिव्यू आदि भी देख सकते हैं। जुगनू आॅटो प्रयोग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि यात्री केवल तय की गई सटीक दूरी का ही किराया भरता है। जुगनू आॅटो 15 रु. का बेस किराया और फिर 4 रु. प्रति किलोमीटर और राईड टाईम का 1 रु./मिनट की दर से शुल्क लेता है।
जुगनू आॅटो द्वारा चंडीगढ़ में शुरुआत के बाद अब जयपुर में भी यात्री अपने फोन पर मात्र एक क्लिक करके आॅटो रिक्शा को बुला सकते हैं। इसके लिए यूज़र्स को जुगनू आॅटो ऐप डाउनलोड करना होगा और अपना ईमेल रजिस्टर करके इस सेवा का प्रयोग प्रारंभ करना होगा। इसके बाद आवश्यकता पड़ने पर जब चाहो ऑटो की सुविधा मिल सकेगी।
जुगनू आॅटो के रीज़नल मैनेजर गोविंद शर्मा ने कहा, ‘‘पंजाब और दूसरे क्षेत्रों के निवासियों को किफायती और सहज़ यात्रा प्रदान करने के बाद अब हम जयपुर में इस एप्प का लाॅन्च करके राजस्थान के यात्रियों को वही फायदे पहुंचाना चाहते हैं। आॅटो से यात्रा करने वाले कई सारे लोगों को सुरक्षा, सुस्ती, खराब व्यवहार, अनुपलब्धता और अनुचित दरों की समस्या का सामना करना पड़ता है। जुगनू आॅटो इस विचार के साथ आया है, कि तकनीक का प्रयोग करके ऐसा एप्प विकसित किया जाए, जो कहीं भी और कभी भी एक बटन की क्लिक पर आॅटो को बुलाने के लिए प्रयुक्त किया जा सके और साथ ही यह सुनिश्चित किया जा सके, कि इसका शुल्क किसी स्थान पर आॅटो ड्राईवरों के द्वारा लिए जाने वाले शुल्क की तुलना में कम हो।’’
उन्होंने बताया कि ऐप में जब एक बार यूज़र लाॅग इन हो जाता है, तो उसकी सटीक स्थिति एक नक्शे पर प्रदर्शित हो जाती है। जब वह आॅटोरिक्शा मंगाता है, तो उसके नज़दीकी तीन आॅटोरिक्शाओं को यह सूचना प्राप्त होती है। यह सूचना अगले आॅटो रिक्शाओं को भेजे जाने से पूर्व उन आॅटो रिक्शाओं को जबाव देने के लिए 1 मिनट का समय मिलता है। यह सूचना तब तक आगे प्रेषित की जाती है, जब तक कोई आॅटोरिक्शा इस निवेदन को स्वीकार न कर ले। जो ड्राईवर इस निवेदन को स्वीकार करता है, उसे पिकअप वाले स्थान की ओर भेज दिया जाता है।
वहीँ यात्री भी रियल टाईम में नक्शे पर अपने आॅटो रिक्शा की स्थिति को देख सकते हैं और इसके आने के समय का अनुमान लगा सकते हैं। वे ड्राईवर के काॅन्टेक्ट नंबर, फोटोग्राफ और रिव्यू आदि भी देख सकते हैं। जुगनू आॅटो प्रयोग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि यात्री केवल तय की गई सटीक दूरी का ही किराया भरता है। जुगनू आॅटो 15 रु. का बेस किराया और फिर 4 रु. प्रति किलोमीटर और राईड टाईम का 1 रु./मिनट की दर से शुल्क लेता है।