अपनी तीन बेटियों की हत्या के बाद महिला ने की खुदकुशी कोशिश
नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अंबेडकरनगर में मंगलवार रात एक महिला ने अपनी तीन बेटियों का गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने...
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि 27 साल की राधा देवी ने आठ, तीन साल और आठ महीने की बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने अपने घर के पीछे के एक पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान भी देने की कोशिश की.' पुलिस अधिकारी ने कहा, 'उसे ओखला के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया. उसकी हालत गंभीर बताई गई है.'
पुलिस के मुताबिक राधा देवी ने यह कदम उठाने से पहले अपने पति को इसकी जानकारी देने के लिए फोन किया था लेकिन जब तक उसका पति वहां पहुंचता, वह बच्चियों को मार चुकी थी। बताया जा रहा है कि महिला डिप्रेशन से पीड़ित थी और उसका इलाज चल रहा था। पुलिस इस घटना के पीछे का सच नहीं ढूंढ पाई है। हालांकि राधा के पड़ोसियों का कहना है कि उसके सास-ससुर बेटा न होने की वजह से उसे हमेशा ताने मारते रहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।