राजस्थान दिवस की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
बून्दी । राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की सोमवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में ज...
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को भव्यता प्रदान करने के साथ ही इसमें आमजन की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित की जावे। साथ ही राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित विरासत रैली को आकर्षक स्वरूप दिया जावे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि रैली में सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में रक्तदान कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालय से नाम प्रस्तावित कर भिजवाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने चित्रकला प्रतियोगिता को ‘‘राजस्थान विरासत के प्रतीक’’ विषय पर आयोजित करने का निर्णय लिया। इंटेक संयोजक विजयराज सिंह एवं बून्दी ब्रश संस्था के सदस्यों ने जिला स्तरीय झांकी का प्रतीकात्मक रूप जिला कलक्टर के सामने प्रस्तुत किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामजीवन मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंबरीश मेहता, उपखण्ड अधिकारी रवि वर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक जी. एस. त्रिवेदी, नगर परिषद के सहायक अभियंता अरूणेश शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी आदि मौजूद थे।