किसानों ने लगाया नैनवा बुन्दी मार्ग जाम मांगा मुआवजा
बून्दी । जिले भर में हुई बेमौसम बरसात ने धरती पुत्र अन्नदाता को रोने पर मजबूर कर दिया है तेज अंधड़ और ओलावृष्टि ने किसानो के अरमानो पर ...

देई कस्बे किसानो ने बारिश और आंधी व ओलाव्रष्टि से ख़राब हुई फसलो के मुआवजे की मांग को लेकर देई नैनवा बुन्दी मार्ग पर किसानो ने जाम लगा दिया ओर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पर्दर्सन किया पर्दर्सन में भारी संख्या में किसान मौजूद थे किसानो के पर्दर्सन आगे पुलिस प्रसासन भी कम नजर आ रहा था।
प्रदर्सन के दौरान किसान हाथ में ख़राब हुई फसलो को दिखाते हुए ओला वृष्टि से खराब हुई फसलो के मुआवजे की मांग को लेकर जमकर प्रदर्सन किया सुचना मिलते ही नैनवा डीपटी विरेन्द्र जाकड और भारी संख्या में पुलिस जाप्ता मोके पर पंहुचा जिसके बाद तसीलदार के सी मीणा मोके पर पहुंचे और जाम में मौजूद भारी संख्या में प्रदर्सन कर रहे किसानो से समजाइश के प्रयाश किये इस दौरान आक्रोशित किसानो ने शीघ्र मुआवजे की मांग की तहसीलदार के शीग्र मुआवजे दिलाने के आश्वासन के बाद दो घंटे के बाद जाम हटाया गया इसदौरान किसानो की भीड़ खाफी नजर आयी जाम के चलते दोनों तरफ वाहनो की भीड़ लगी रही। जाम 1 बजे तक लगा रहा जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पडा
देई थाना अधिकारी अनील पाण्डे
जाम की जानकारी होते ही मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुच गये थे और किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसानो ने उनकी एक न सुनीए इसके बाद इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गयी जिस पर प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे और बर्बाद फसल का सर्वे कराने का अश्वान देकर किसानों का आक्रोश किसी प्रकार शान्त कराकर 1 बजे 2 घंटो बाद लगे जाम को खुलवाया।