न्याय की मांग के लिए दलित परिवार धरने पर बैठा
बून्दी । देई नायब तहसील देई पर मोडसा गॉंव के बैरवा जाति के तीन परिवार शुक्रवार को धरने पर गये। मोडसा निवासी रामफुल बैरवा ने बता...

बून्दी । देई नायब तहसील देई पर मोडसा गॉंव के बैरवा जाति के तीन परिवार शुक्रवार को धरने पर गये। मोडसा निवासी रामफुल बैरवा ने बताया कि उसके पिता फ तेहलाल के नाम १५ बीघा भाई सन्तू लाल के नाम ५ बीघा व स्वयं रामफुल के नाम ७ बीघा जमीन मोडसा गाँव में खसरा संख्या २७१ में खातेदारी की हे जिस पर वर्षो पूर्व कुआ खुदवाया गया था साथ ही कुऐ पर विद्युत कनेक्शन भी ले लिया गया था। जिस पर तीनो परिवार कृषि कार्य करते आ रहे है। तीन दिन पूर्व मोडसा पटवारी, कानूनगो व नायब तहसीलदार द्वारा उनकी कृषि जमीन व कुए पर गलत तरीके से सीमा ज्ञान कर स्कूल के लिए आंवटित ५ बीघा जमीन की पत्थर गढी कर दी गई।
रामफुल ने बताया तीनो परिवारों की रोजी रोटी इसी कृषि भूमि पर आधारित है । राजस्व विभाग द्वारा पूर्व में उक्त खसरा नं की तरमीन नही की गई थी जिसके चलते विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमानी तरीके से उन्हे बेदखल करेन की कोशीश की गई तीनो परिवारो के सामने ऐसी स्थिति में रोजी रोटी का संकट खडा हो गया । दो वर्ष पूर्व शिविर में खसरा नं २७१ मे से ५ बीघा भूमि का सरकारी स्कूल के लिए आवंटन किया गया था। लेकिन विभाग द्वारा जगह का कोई सीमा ज्ञान नही किया गया था ।सही सीमाज्ञान के लिए धरने पर बैठे- फतेहलाल, रामफुल व सन्तुलाल अपने पूरे परिवार के साथ देई नायब तहसील पर सही सरीमाज्ञान व उनके साथ न्याय करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये ।
आत्मदाह की दी चेतावनी- दलित परिवार के सदस्यों ने जिला कलेक्टर के नाम देई नायब तहसील में दिया जिसमें प्रशासन द्वारा उनके परिवार के साथ न्याय नही किया गया तो उनका परिवार उसी कुऐ में कूद कर जान दे देगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। नायब तहसीलदार सोजीराम प्रजापति ने बताया पटवारी व कानूनगो द्वारा स्कूल के लिए आवंटित जगह का सीमा ज्ञान किया गया था।
फ तेहलाल के द्वारा खुदवाया कुआ सीमा ज्ञान कर स्कूल परिसर से बाहर रखा गया है मंगलवार को दुबारा टीम गठित कर सीमा ज्ञान करवाया जायेगा।