पुलिस शहीदों का ये कैसा सम्मान...?
डीजीपी ने जूते पहने हुए ही दी शहीदों को श्रृद्धांजलि जयपुर। सोमवार को पुलिस शहीद दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस अकादमी पर डीजीपी हरीश ...
डीजीपी ने जूते पहने हुए ही दी शहीदों को श्रृद्धांजलि
जयपुर। सोमवार को पुलिस शहीद दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस अकादमी पर डीजीपी हरीश चन्द्र मीना ने किया परेड का निरीक्षण किया और पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्घांजलि अर्पित की। शहीदों को अर्पित की गई इस श्रृद्धांजलि में जहां शहीदों के प्रति सम्मान में पुलिसकर्मियों और अधिकारीयों के मन में श्रृद्धाभाव भरा था और शहीदों की शहादत के आगे सभी नतमस्तक नजर आए तथा शहीदों के लिए पुष्प चक्र अर्पित कर उनके प्रति अपना श्रृद्धा भाव प्रकट किया।![]() |
जूते पहनकर ही शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित करते डीजीपी हरीश चन्द्र मीना |
बहरहाल, मीना ने गत वर्ष देश के विभिन्न प्रदेशों एवं अर्द्घ सैनिक बलों के 578 पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। उन्होंने गत वर्ष शहीद हुए राजस्थान पुलिस के वीर सपूत कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह एवं योगेन्द्र सिंह को भी श्रद्घांजलि दी।
शहीद पुलिसकर्मियों के बलिदान की चर्चा करते हुए महानिदेशक पुलिस ने कहा कि आज पुलिस के शहीद हुए जवानों का याद करना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीद हमें देश की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के कर्तव्य को उच्चतम स्तर तक निर्वहन करने की प्रेरणा देते हैं। राजस्थान पुलिस अकादमी के शहीद स्मारक स्थल पर शहीद सम्मान गार्ड ने परेड़ कमाण्डर शालिनि राज,आर.पी.एस. के नेतृत्व में शहीदों को सलामी दी। सम्मान गार्ड ने शहीदों के सम्मान में तीन राउण्ड फायरिंग की।
पुलिस निशान पार्टी, कम्पनी कमाण्डर नितिराज के नेतृत्व में पुलिस ध्वज को लेकर स्मारक स्थल पर सम्मान गार्ड के साथ शामिल हुई। मीना ने पुलिस ध्वज को सलामी दी। पुलिस शहीद सम्मान गार्ड ने परम्परागत तरीके से शस्त्र उल्टे कर दो मिनट का मौन रख कर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया।
शहीद स्मारक पर सेवानिवृत्त महानिदेशक पुलिस देवेन्द्र सिंह, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस जसवंत सम्पतराम, राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक बीएल सोनी, जयपुर पुलिस कमिश्नर भूपेन्द्र दक, आईबी के अतिरिक्त निदेशक सुरेन्द्र कुमार, सीबीआई के पुलिस अधीक्षक अनीष मिश्रा एवं एनजीओ सुरेन्द्र सिंह सेवानिवृत्त ने कांस्टेबल ने भी पुष्प चक्र चढ़ा कर शहीदों को श्रद्घासुमन अर्पित किये।