ब्राण्डेड घी के नाम पर नकली घी बनाने वालों का भंडाफोड़
जयपुर। शहर में नकली घी का कारोबारी पूरी तरह सक्रिया है। बाजार के नामी ब्राण्ड के रैपर में दिखने वाली घी नकली होने के बावजूद इसको आसानी ...
फूड इंस्पेक्टर सुशील चोटवानी के अनुसार रविवार को नीवारू रोड़ पर ऐसे ही नकली घी कारोबार का पता चला। यहां पर रचना ट्रेडिंग कंपनी को उसका के गोदाम पर निरीक्षण के दौरान यहां से 280 लीटर घी बरामद किया गया, जो नकली होने के बावजूद दिखने श्री राधे कृष्णा घी के समान लगा रहा। यहीं से 200 लीटर तेल भी बरामद किया गया, जिसकी पैकिंग घी के समान थी और बारीक अक्षरों में पॉम आॅयल और रिफायंड लिखा हुआ था।
कार्रवाई के दौरान कंपनी मालिक गायब मिले। वही बड़ी मात्रा में मिलावटी मसालों के पैकट भी पकड़े गए। इसी तरह वन विहार नीवारू रोड स्थित जय श्री गणेश कंपनी पर सरस का नकली माल बेचा जा रहा था। यहां से सरस के डुप्लीकेट 40 पैकेट आधा-आधा लीटर और 17 पैकेट एक-एक लीटर के मिले हैं। सरस डेयरी की टीम को इसकी सूचना दे दी गई।
यहां से केशव घी के नाम से पड़ा 200 लीटर नकली घी पर पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने सभी नमूनों को लेकर जांच के लिए लैबोरिटी में भिजवा दिया गया है।