आंगनबाडी केन्द्र के कमरों में मरम्मत व रंग रोगन का शिलान्यास

Anita Bhadel Ajmer, Anita Bhadel, अजमेर विकास प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल
अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 3.15 लाख की स्वीकृति से शनिवार को राजकीय उच्च प्रा विद्यालय ट्राम्बे अजमेर में स्थित आंगनबाडी केन्द्र के कमरों में मरम्मत व रंग रोगन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने शिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा शहर महामंत्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत पूर्व विद्यायक हरीश झामनानी, शहर जिला मंत्री नरपत सिंह कच्छावा, आर्य मण्डल उपाध्यक्ष विनोद साधवानी, शंकर नाथ, ताराचंद सुवासिया, आर्य मण्डल मंत्री ओमप्रकाश बाकोलिया राजेश गोयर, आर्य मण्डल प्रचार मंत्री घनश्याम खत्री, ताराचन्द सबलानिया, मनोनित पार्षद लाली देवी डेडवाल, पवन सुवासिया, हेमन्त सुनारीवाल, प्रभुजी कलवाडिया, मुरली मोर्य, रमेश कमल गुजराती, गोविन्द राज, पुरण जाटोलिया, रमेश शेरा, समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 948900216713724812
item