खून के सौदागरों पर काबू पाने के लिए सक्रिय हुआ अस्पताल
जयपुर। राजधानी जयपुर में पिछले दिनों एसएमएस अस्पताल में खून के सौदागरों का भंडाफोड हुआ था और इस धंधे में लगे पांच लोगों का पर्दाफाश हुआ ...
अब एसएमएस अस्पताल ब्लड संबंधित जानकारी पीड़ित के परिवार को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए उपलब्ध करवाएगा। वहीं ब्लड क्रास मैचिंग की पूरी जानकारी सीसीटीवी पर उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे किसी भी तरह की दलाली को बढ़ने से रोका जा सके।
एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ.वीरेन्द्र सिंह ने सोमवार को सभी ब्लड बैंक अधिकारियों की बैठक ली। इसमें राजधानी में सक्रिय इस गिरोह का प्रभाव को समाप्त करने के लिए कठोर कदम उठाने की सहमत्ति मिली। ऐसे गिरोहों की सक्रियता को कम करने के लिए काफी विचार विमर्श पर कुछ निर्णय लिए गए।
इन निर्णयों के अनुसार अब ब्लड बैंक में एक अनाउन्समेंट सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे ब्लड बैंक में कार्यरत चिकित्सक एवं स्टॉफ वेटिंग लौबी में उपस्थित मरीज के परिजनों से सम्पर्क कर सकेंगे। साथ ही ब्लड बैंक में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा जिससे ब्लड बैंक एवं वेटिंग लॉबी की गतिविधियों को मॉनीटर किया जा सकेगा। इसके लिए ब्लड बैंक में एक ड्यूटी आॅफिसर की नियुक्ति भी की जाएगी और ब्लड बैंक में स्टॉफ यूनिफॉर्म में काम करेगा जिससे स्टॉप व बाहरी व्यक्ति में अन्तर किया जा सके।