नई मुसीबत में बाबा रामदेव, भाई पर अपहरण का मामला दर्ज
हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव के सामने अब एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। रामदेव के भाई के खिलाफ अपहरण समेत कई संगीन अपराधों में मुकदमा दर्ज...
छुड़ाए गए युवक के रिश्तेदार की तहरीर के आधार पर कनखल थाने में रामदेव के भाई रामभरत सहित पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में अब तक पतंजलि योगपीठ की तरफ से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। दूसरी ओर मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा रामदेव का भाई रामभरत फरार हो गया है।
हरिद्वार के एसपी (सिटी) सुरजीत सिंह पवार ने बताया कि सोमदत्त नाम के शख्स ने अपने पोते नितिन त्यागी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। सोमदत्त के मुताबिक उनके पोते को 18 अक्टूबर को रामभरत और कुछ अन्य लोग उठा कर ले गए थे। नितिन पतंजलि योगपीठ में काम करता था, लेकिन कुछ दिनों पहले उसने काम छोड़ दिया था।
दूसरी तरफ से कहा जा रहा है कि नितिन ने पतंजलि में चोरी की थी, जिसके बारे में पीठ के सुरक्षाकर्मी उससे सामान्य पूछताछ कर रहे थे। यह भी दावा किया जा रहा है कि रामदेव के सुरक्षाकर्मियों ने ही उसे पुलिस को सौंपा था और बंधक बनाए जाने की बात गलत है।
उधर, पुलिस की कार्रवाई के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कनखल थाने में हंगामा किया। वे गिरफ्तार आरोपियों को रिहा करने, केस समाप्त करने की मांग कर रहे थे। बताया गया कि नौकरी की तलाश में हरिद्वार आए नितिन त्यागी की कुछ दिनों पहले रामदेव के भाई रामभरत से मुलाकात हुई थी।