मध्यप्रदेश रैली में राहुल ने बोले अपशब्द, दर्ज होगा केस
इंदौर। चुनावों के मद्देनजर जहाँ राजनीतिक पार्टियाँ प्रचार की जंग में अपने-अपने तेवर तीखे करने की कवायद में जुटी हुई है, जिससे ली मर्तबा ...
हाल ही में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा उन्नाव में सोने के खजाने वाले साधू के सपने पर दिया गया बयां विवाद में आने के बाद मोदी ने माफ़ी मांगने के अंदाज में ट्वीट करके यह कहा है कि संत शोभन सरकार के प्रति अनेक वर्षों से लाखों लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है, मैं उनकी तपस्या और त्याग को प्रणाम करता हूं।
इसी तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मध्यप्रदेश में रैली के दौरान बलात्कार के मुद्दे को लेकर आदिवासी महिलाओं से कथित तौर पर मंच से सवाल पूछने पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। मध्य प्रदेश के भाजपा नेता प्रभात झा ने इस कथित सवाल को आदिवासियों का अपमान करार देते हुए कहा कि वह भोपाल की अदालत में राहुल के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दायर करेंगे।
प्रभात झा ने भाजपा कार्यालय में बुलाए संवाददाता सम्मेलन में कहा, राहुल गांधी ने शहडोल जिले में कांग्रेस की 17 अक्टूबर को आयोजित रैली को संबोधित करते हुए आदिवासी महिलाओं से पूछा था कि क्या सूबे में भाजपा के पिछले 10 सालों के शासनकाल में उनके साथ बलात्कार हुआ है। कांग्रेस उपाध्यक्ष का महिलाओं से सार्वजनिक तौर पर इस तरह का दुर्भावनापूर्ण सवाल करना घोर आपत्तिजनक है।
उन्होंने कहा कि वह इस आपत्तिजनक बयान को लेकर 22 अक्टूबर को भोपाल की एक अदालत में राहुल के खिलाफ मानहानि का दावा दायर करेंगे। इसके साथ ही, कांग्रेस उपाध्यक्ष पर अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अदालत में अलग से शिकायत पेश करेंगे।