नारायण साई की याचिका पर सुनवाई आज
सूरत। यौन शोषण के मामलों में फंसे आसाराम के बेटे नारायण साई की अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सूरत की अदालत में सुनवाई होगी। साई इस मा...
दूसरी ओर आसाराम बापू की पुलिस हिरासत की अवधि आज खत्म हो रही है, जिसके बाद आसाराम को आज गांधीनगर कोर्ट में पेश किया जाएगा। गांधीनगर में मजिस्ट्रेटी अदालत ने आसाराम को 22 अक्तूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
उल्लेखनीय है कि वृंदावन निवासी एक व्यक्ति मोहनानंद ने पिता-पुत्र पर अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया है। दौसा पुलिस थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। मोहनानंद ने बताया कि आसाराम को कड़ी सजा दिलवाने के लिए उसने दौसा के सहजनाथ महादेव मंदिर में सत्याग्रह यज्ञ शुरू किया है।
शिकायत के मुताबिक, बीमारी का उपचार कराने के लिए मोहनानंद 31 जनवरी, 2008 को सूरत स्थित आसाराम आश्रम गए थे। वहां पत्नी को महिला आश्रम छोड़ा था। करीब आधे घंटे बाद पत्नी को लेने के लिए आश्रम पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। तब से उनकी पत्नी लापता है।
मोहनानंद ने इस बाबत 20 अप्रैल, 2010 को राष्ट्रीय महिला आयोग में भी आसाराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब आसाराम के प्रमुख सेवादार शिवा के पिता और पत्नी भी आसाराम को सजा दिलाने के पक्ष में हैं। इस प्रकार आसाराम और उनके पुत्र चारों ओर से घिर गये हैं।