महिला के कटे पैर मिलने से सनसनी, ग्रामीणों-पुलिस में लाठी-भाटा जंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिंडर के निकट चौहानों का खेडा इलाके के चोल गांव में देर शाम को जंगल में लकडी लेने के लिए गई उदयलाल की पत्नी मीरा वापस नहीं लौटी। ग्रामीणों ने उसे रात भर तलाशा किन्तु उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद आज सुबह कालबेलियों की बस्ती के निकट महिला के दोनों पैर कटे हुए मिले।
इसकी सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने महिला का शव तलाशा किन्तु वह नहीं मिला। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कालबेलियों के परिवार पर हमला कर दिया। हमले के बाद कालबेलिया परिवार की औरतें और आदमी जंगल में भाग गए तथा कुछ लोगों को भीड़ ने बंधक बना लिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने उनकी बस्ती को आग लगा दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश के प्रयास किए किन्तु उग्र लोगों ने पुलिस की भी नहीं सुनी। इस पर आसपास के चार थानों की पुलिस तथा अतिरिक्त जाप्ता मौके पर मंगवाया गया। भारी पुलिस बल को देखकर लोग उत्तेजित हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। इधर, पुलिस ने भी भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां बरसाई।