उदयपुर में मोदी की रैली 26 को

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 26 अक्टूबर को गांधी ग्राउंड में सभा होगी। मोदी यहां जनजाति...

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 26 अक्टूबर को गांधी ग्राउंड में सभा होगी। मोदी यहां जनजाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 

भाजपा के एसटी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन मीणा ने बताया कि सभा से पहले शहर में रैली निकाली जाएगी। इसमें पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे सहित कई नेता मौजूद रहेंगे। रैली टाउन हॉल से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी ग्राउंड पहुंचेगी। सम्मेलन को लेकर बुधवार को पार्टी कार्यालय में बैठक हुई।

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लाकर इसे सफल बनाना है। मेवाड़ की धरती पर होने वाले इस सम्मेलन से ऐसा संदेश जाए कि प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जोरदार माहौल है। अर्जुन मीणा ने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Udaipur 6543587438772054184
item