रेलवे स्टेशनों पर जल्द मिलेगा सस्ता मिनरल वाटर
वहीं मशीनों के संचालन और रखरखाव के लिए निजी फर्मो के चयन की कवायद भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भारतीय रेल खान-पान एवं पर्यटन निगम ने सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर नामचीन कंपनियों द्वारा आरओ प्लांट लगाकर रेलयात्रियों को कम दरों पर पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने की योजना की गाइड लाइन तैयार की है।
इसमें ट्रेन कोच पोजीशन के अनुसार सामान्य श्रेणी कोच के आस-पास वाटर वेंडिंग मशीनें लगाने की कार्य योजना जल्द शुरू होगी, जिससे सामान्य श्रेणी कोच वाले यात्रियों को इसका बेहतर लाभ मिल सकेगा।
निजी फर्म चयन की प्रक्रिया शुरूअब तक रेलवे स्टेशनों के गिने चुने प्लेटफार्म पर ही आरओ प्लांट से यात्रियों को पीने का शुद्ध पानी मिल रहा है, लेकिन प्रस्ताव में प्रमुख स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म पर वाटर वेंडिंग मशीन (डब्ल्यूवीएम) लगाए जाने पर स्टेशन परिसर में मौजूद अधिकांश लोग सुविधा का फायदा उठा सकेंगे।
योजना में वाटर वेंडिंग मशीन से रिफिल व कंटेनर में पानी खरीदने की दरों को तर्कसंगत बनाकर तीन सौ मिलीलीटर से लेकर पांच लीटर बोतल पानी की दरें न्यूनतम एक रूपए से 25 रूपए तक लागू करने का प्रस्ताव है। रेलवे ने डब्ल्यूवीएम मशीने लगानें व उनका संचालन करने के लिए निजी फर्म की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है।