अवैध इमारतें सीज करने में भेदभाव पूर्ण नीति का आरोप
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/allegations-of-discrimination-in-illegal-buildings-siege.html
अजमेर। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने नगर निगम द्वारा अवैध इमारतें सीज करने के दौरान बरती जा रही कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी प्रकट कर मुख्यमंत्री को इसकी शिकायत भेजी है। यादव ने कहा है कि निगम में मेयर कांग्रेस के हैं तथा वे अवैध निर्माण सीज करने की कार्यवाही के दौरान भेदभाव पूर्ण नीति अपना रहे है, जिससें कांग्रेस के अवैध अतिक्रमियों पर नरमी बरती जा रही है। यादव ने कहा कि निगम चुनाव आ रहे है तथा ऐसे में आदेशों व नियमों की आड में शहर में कांग्रेसीकरण करने का प्रयत्न किया तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।