लव ट्रायंगल स्टोरी है फिल्म 'अ डेस्टिनेशन ऑफ लव'
जुली का पति अपने काम में इतना व्यस्त रहता है कि उसे अपनी पत्नी के लिए बिलकुल भी समय नहीं है, जिसके चलते जुली किसी और से शादी कर अपना जीवन जीने लगती है, पर उसके बाद भी वह खुश नहीं रहती। जुली की आगे की कहानी ही फिल्म का मुख्य हिस्सा है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म लोगों को काफी प्रभावित करेगी।
जे एंड जे मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत की जा रही इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सद्दाम हुसैन, सरफ़राज़ शरीफ, निधि शुक्ल, पिंकू सिंह, सोनू वारसी, बिरेन्द्र रजक और सुनील छाबरा नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण ज़ाकिर अहमद और अनिरुद्ध सिंह ने किया है। फिल्म की कहानी और निर्देशन अनिरुद्ध सिंह द्वारा किया गया है। फिल्म बहुत जल्द दर्शको का मनोरंजन के लिए प्रदर्शित की जाएगी।