पाली सांसद पी.पी. चौधरी सांसद रत्न और सांसद नवोदित रत्न पुरस्कार से सम्मानित

Pali MP P P Chaudhary, Pali sansad P P Chaudhary, पाली सांसद पी.पी. चौधरी, आई आई टी चैन्नई, राजनीति, लोकतंत्र और शासन
चैन्नई। राजस्थान के पाली से सांसद पी.पी. चौधरी को 16वीं लोकसभा के एक साल के कार्यकाल के दौरान संसद में उनकी भूमिका को देखते हुए आज आई आई टी चैन्नई में आयोजित ‘राजनीति, लोकतंत्र और शासन’ सेमिनार में गैर-सरकारी संगठन प्राईम पोईन्ट फाउण्डेशन ने सांसद रत्न एवं नवोदित सांसद रत्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। चौधरी को यह पुरस्कार जस्टिस डा. ए.आर. लक्ष्मणन पूर्व न्यायधीश उच्चतम न्यायालय एवं पूर्व अध्यक्ष नेशनल लाॅ कमीशन द्वारा प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि पुरस्कृत होने वाले सांसदों का चयन उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया गया है। चौधरी को यह पुरस्कार संसद सत्र के दौरान संसद में शत-प्रतिशत उपस्थिति, सर्वाधिक 176 चर्चाओं में भाग लेने, सबसे ज्यादा 202 प्रश्न पूछने, 7 निजी विधेयक पेश करने व संसदीय कार्यवाही में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दिया गया, जिसके आंकडे लोकसभा सचिवालय व पी आर एस लेजिस्लेटिव रिसर्च द्वारा उपलब्ध करवाए गए जाते हैं।

गौरतलब है कि प्राईम टाईम फाउण्डेशन वर्ष 2009 से लगातार सांसदों को पुरस्कृत रही है। संसदीय बहसों में हिस्सा लेने और पहली बार सांसद बने 318 सांसदों में समग्र उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए चौधरी को दो पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। पहली बार सांसद बने चौधरी को सांसद रत्न के साथ-साथ नवोदित सांसद रत्न पुरस्कार से नवाजा गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सांसद पी.पी. चौधरी ने सम्मान समारोह में पुरस्कृत होने के बाद अपने सम्बोधन में बताया कि पार्टी के मजबूत समर्थन एवं विश्वास से ही मैं संसद में देश की विभिन्न समस्याओं को रख पाया तथा सदन के सौहार्दपूर्ण माहौल, पार्टी एवं मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता के प्रोत्साहन से ही आज यह सम्मान पाने का हकदार हुआ हूं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 7416353183313533020
item