खजाने की खोज में अब तक हुई खुदाई से निकली ख़ास चीजें
उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के गाँव डौंडिया खेड़ा में राव राम बक्स सिंह के किले में खजाने की संभावना को देखते हुए पुरातत्व विभा...
एएसआई टीम के द्वारा शुरू की गई खुदाई के इन तीन दिनों में अब तक 102 सेंटीमीटर की ही खुदाई हो पाई है। तीसरे दिन लाहौरी ईंटें और मिट्टी के बर्तन मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि संत शोभन सरकार ने राव राम बक्स सिंह के किले में 1000 टन स्वर्ण भंडार होने की सूचना दी थी। इसके बाद जीएसआई ने जांच की थी। इसमें धातु के संबंध में पॉजीटिव रिपोर्ट के बाद एएसआई की टीम ने जांच की और फिर खुदाई के लिए 18 अक्तूबर की तिथि मुकर्रर की।
एसडीएम बीघापुर विजय शंकर दुबे ने बताया कि 18 अक्तूबर को दोपहर बाद 12.20 बजे से खुदाई शुरू हुई। पहले दिन 15 सेंटीमीटर, दूसरे दिन 55 सेंटीमीटर और तीसरे दिन रविवार को 32 सेंटीमीटर खुदाई हुई है।
खुदाई में लाखौरी ईंटें और मिट्टी के टूटे ढक्कन की तरह के बर्तन मिले हैं। ईंटें 12वीं शताब्दी की बताई जा रही हैं। टीम के सदस्य इन्हें सफेद पाउडर से रंगकर अपने पास रख रहे हैं। इस संबंध में न तो एएसआई और न ही प्रशासन का कोई अधिकारी बता रहा है।