एक अनोखा साधारण शख्स जिसने 43 सालों से नहीं पहने कोई वस्त्र

naga sadhu, Hindu naga sadhu, 43 सालों से नहीं पहने कोई वस्त्र, सुबल बर्मन, Subal Barmen
कोलकाता। किसी भी सभ्य समाज में यूं तो वस्त्र को एक व्यक्ति के रहन-सहन के तौर तरीके में शामिल होने वाली पहचान के रूप में देखा जाता है और अगर कोई साधारण व्यक्ति वस्त्र नहीं पहने और बिना कपड़ों के नग्नावस्था में ही घूमे तो जाहिर सी बात है ऐसे शख्स को लोग या तो पागल समझेंगे या फिर असभ्य मानकर उसकी हंसी उड़ाएंगे।

इसका एक दूसरा पहलू यह भी है कि कुछ असाधारण व्यक्ति अगर इस अवस्था में रहता है तो उसे या तो जैन साधू माना जाता है या फिर निश्चित रूप में कोई नागा साधू। इसी सभ्य समाज में एक ऐसा व्यक्ति भी मौजूद है, जिसने पिछले करीब 43 सालों से कोई वस्त्र नहीं पहना है यानी यह हमेशा नग्नावस्था में रहता है।

खास बात यह है कि ये ना तो कोई दिगम्बर जैन साधू है और ना ही कोई हिन्दू नागा साधू, ये शख्स हमारी तरह से ही एक साधारण इंसान है। लेकिन फिर भी लोग इसकी नग्नता की हंसी उड़ाने की बजाय उसके प्रति आदर और श्राद्घा का भाव रखते हैं। आइये एक नजर डालते हैं इस अनोखे शख्स की नग्न रहने की अजब कहानी पर।

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में रहने वाले सुबल बर्मन को दिन के समय चांदमारी गांव के आसपास घूमते हुए और नलसाजी का कार्य करते हुए देखा जा सकता है। कड़ी मेहनत के बाद वह किसी चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियां लेते हुए भी दिख जाएंगे। लेकिन यह इनकी शख्सियत की असली पहचान नहीं है। इनकी पहचान है सर्दी हो या गर्मी यह अपने तन पर कोई भी वस्त्र धारण नहीं करते।

यह कोई चंद सालों की बात नहीं है करीब 43 सालों से सुबल बर्मन इसी अवस्था में रहते हैं। नग्न होकर जीवन बिताने के पीछे क्या कारण है इसका जवाब देते हुए सुबल बर्मन कहते हैं कि, दरअसल उन्हें कपड़ों से एलर्जी है। कपड़े पहनने से वह बीमार पड़ जाते हैं और उनका जबड़ा बंद हो जाता है। बर्मन को इसी अवस्था में देखते बड़ी हुई कुछ महिलाओं का कहना है कि, हम सभी उनके प्रति आदर और श्रद्धाभाव रखते हैं और उनका सम्मान करते हैं। उनकी नग्नता को हमने कभी भी अपने लिए असामान्य अथवा समस्या नहीं माना।

अपने लंबे बालों और नग्नावस्था के कारण बर्मन आपको साधु जैसे दिख सकते हैं। इनकी इस छवि के कारण कई लोग इन्हें धर्मात्मा मानते हैं और उनके प्रति सम्मान प्रकट करते हैं। हैरान करने वाली बात यह भी है कि इनका अपना भरा-पूरा परिवार भी है और इन्हें अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत करना अच्छा लगता है, किसी भी साधारण इंसान की तरह बर्मन भी अपने बच्चों को साइकिल पर बाहर घुमाने भी ले जाते हैं और ऐसे समय में भी वह नग्नावस्था में ही रहते हैं।

इसके अतिरिक्त बर्मन की राजनीति के क्षेत्र में भी रूचि है और उनका कहना है कि 1995 से वह एक राजनीतिक दल के सक्रिय सदस्य हैं। लेकिन कपड़ों से एलर्जी होने की वजह से वह कोई कपड़ें नहीं पहन सकते और इसी कारण उनको इसी अवस्था में रहना पड़ता है।

उनकी इस समस्या के बारे में उनके बारे में जानने वाले लगभग हरेक व्यक्ति को पता है, इसलिए लोग उन्हें भी एक आम इंसान की तरह से ही सम्मान देते हैं और लम्बे बालों के कारण किसी साधू की तरह दिखाई देने की वजह से कई लोग उनके प्रति किसी साधू की तरह से ही श्रद्धाभाव रखते हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

बर्फ की चादर से केदारनाथ मंदिर की खूबसूरती में आया निखार

केदारनाथ। केदारनाथ की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम है, लेकिन बर्फबारी के बाद से ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ का नजारा और भी भव्य हो गया है। बर्फ की चादर केदारपुरी की सुंदरता पर चांद लगा रही...

ईटीपी प्लांट के कीचड में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत

बालोतरा। रिको इंड्रस्ट्रीज एरिया के तृतीय चरण में स्थित एक कारखाने में ईटीपी संचालन कंपनी के दो श्रमिकों की प्लांट के कीचड में दब घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस नें मौके पर पहुंचकर शवों को पो...

नए साल में मिलेगी खिरणी फाटक ओवरब्रिज की सौगात

जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त शिखर अग्रवाल ने सोमवार को 40.93 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे खिरणी फाटक आरओबी का निरीक्षण करते हुए अभियंताओं को कार्य में गति लाते हुए मकर संक्राति से पूर्व संपूर्ण का...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item