आभा गांधी विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त
इस मौके पर नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नम्रता विजयवर्गीय राजगढ़, पूर्व अध्यक्ष प्रभा विजयवर्गीय कोटा, सावित्री विजयवर्गीय इंदौर, हेमा विजयवर्गीय कोटा समेत ने कई ने आभा गांधी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि इनके नेतृत्व में प्रदेश की महिलाएं समाज के विकास में महत्ती भूमिका निभाएगी।
अजमेर इकाई की अध्यक्ष अमित गांधी, पूर्व अध्यक्ष पुष्पा विजयवर्गीय श्वेता, मधु आदि ने आभा गांधी को इस नियुक्ति पर शुभकामनाएं दी।