नेपाल और उत्तर भारत में फिर भूकंप के तेज झटके

earthquake, earthquake in Nepal, tremors of earthquake, नेपाल में फिर भूकंप, भूकंप के झटके, भूकंप
नई दिल्ली। हाल ही में नेपाल में आए भूकम्प के बाद मंगलवार को एक बार फिर देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल के कोडारी में बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भूकंप जमीन से 19 किलोमीटर नीचे था। भूकम्प के इन झटकों को पूरे उत्तर भारत में महसूस किया गया।

मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर देश की राजधानी दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि यूपी, बिहार और झारखंड में झटके ज्यादा तेज महसूस किए गए।

भूकम्प के झटकों से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल गए और पार्क आदि में पहुंच गए। दिल्ली के कई इलाकों में भी लोग अपने ऑफिसों और दुकानों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों के बाद दिल्ली में मेट्रो सेवा रोक दी गई।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 4653258246423326941
item