फेसबुक फोटो से अश्लील फोटो बनाकर करता था लड़की को ब्लैकमेल...
इस पर पुलिस ने यह मामला पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को दिया। साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर मनिक चंद पटेल के मुताबिक कल रात पकड़ा गया नवाबगंज का युवक दीपक गौड़ है। इसने पूछताछ में बताया कि वह कई फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लड़कियों से दोस्ती करता था और खुद को बड़ी कंपनी का आधिकारी बताता था।
जब लड़कियां उससे दोस्ती कर लेती थीं तो उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने से फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए उनसे उनके फोटो मंगवा लेता था फिर उन्हें फोटोशॉप पर डालकर उन्हें अश्लील फोटो बना देता था। बाद में लड़की को फोटो भेजता और उससे पैसे की मांग करता और अगर लड़की पैसे देने में आनाकानी दिखाती तो उसके अश्लील फोटो फेसबुक पर डालने की धमकी देता।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस युवक दीपक के पास से एक मोबाइल फोन, तीन सिम, दर्जन भर फर्जी नामों से ईमेल आईडी, कई लड़कियो के अश्लील फोटो व उनके मोबाइल नंबर बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।