ISI वाले बयान पर राहुल गांधी ने भेजा जवाब
नई दिल्ली। मुजफ्फरनगर के दंगों को लेकर अपनी एक रैली में दिए गये विवादास्पद बयान को लेकर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को जवाब भेजा है। भार...
भारतीय जनता पार्टी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने राहुल को नोटिस भेजा था। राहुल गांधी ने इसके लिए आयोग से 7 दिनों का समय मांगा था लेकिन उन्हें केवल चार दिनों की मोहलत मिली थी। उल्लेखनीय है कि राहुल को नोटिस आईएसआई वाले बयान पर भेजा गया था।
राहुल गांधी ने इंदौर रैली में कहा था कि मुजफ्फरनगर दंगे में कुछ मुसलमान युवकों से पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई संपर्क में है। राहुल के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी।
बीजेपी ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर जवाब मंगा है। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने ऐसा कहकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
इस मामले पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी.एस. संपत ने कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की इंदौर रैली के दौरान आए उनके बयान का परीक्षण किया जा रहा है और जरूरत पड़ी तो कार्रवाई की जाएगी।