मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बनेगी भाजपा की सरकार : सर्वे
नई दिल्ली। 5 राज्यों में आगामी विधान सभा चुनाव के संभावित रिजल्ट पर इंडिया टूडे ओपिनियन पोल के परिणाम के मुताबिक मध्यप्रदेश में शिवराज ...
इंडिया टु़डे के 16 से 26 अक्टूबर तक किए गए सर्वे के ताजा ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में शिवराज का 'राज' बना रहेगा वहीँ छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की हैट्रिक के लिए टक्कर का मुकाबला होगा और राजस्थान में एक बार फिर से वसुंधरा राजे भाजपा कि सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है।
ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जादू चलता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया वो कमाल करने में नाकाम रहे, जिसकी उम्मीद राहुल गांधी ने की होगी। ताजा सर्वे के मुताबिक, वोट प्रतिशत के मामले में 43 फीसदी मतदाता बीजेपी की सरकार चाहते हैं, वहीं कांग्रेस के पक्ष में सिर्फ 36 प्रतिशत वोटर हैं और अन्य के खात में 21 प्रतिशत वोट जाते हैं।
छत्तीसगढ़ में मौजूदा मुख्यमंत्री रमन सिंह जीत की हैट्रिक लगा सकते हैं, पर यहां पर होने वाला मुकाबला कड़ी टक्कर का होगा। वोट प्रतिशत में एक फीसदी का उलटफेर इस लड़ाई को और पेंचीदा बना सकता है। 40 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ बीजेपी सबसे आगे है। वहीं कांग्रेस की सरकार के पक्ष में 39 फीसदी मतदाता हैं जबकि अन्य व निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में 21 प्रतिशत मतदाता हैं। सीटों की लिहाज से, 90 सदस्यों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीजेपी को 46 सीट मिल सकते हैं। कांग्रेस के खाते में 42 सीट जाएंगे और अन्य को सिर्फ 2 सीटों से संतोष करना पड़ेगा।
राजस्थान में होने वाले चुनाव कांग्रेस के लिए इस बार नाक का सवाल बन गया है पर जिस तरह के आंकड़े सामने आएं हैं उससे पार्टी की मुश्किल और बढ़ती हुई नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक जनता ने अशोक गहलोत की सरकार को नकार दिया है। यानी वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी बहुत तेजी से सत्ता की ओर बढ़ रही है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, 38 फीसदी मतदाता बीजेपी की सरकार के पक्ष में हैं। वहीं कांग्रेस के पक्ष में 35 प्रतिशत और अन्य व निर्दलीय उम्मीदवार 27 फीसद वोट हासिल करने में कामयाब रहेंगे। इन नतीजों को सीटों में तब्दील करने से साफ होता है कि 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा में बीजेपी 105 सीट जीतेगी। वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस को सिर्फ 76 सीटों से संतोष करना पड़ेगा और अन्य कैटेगरी में 27 सीट जाने की संभावना है।
वहीँ देश कि राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। ओपिनियन पोल के मुताबिक शीला दीक्षित का सत्ता से हाथ धोना लगभग तय सा दिख रहा है। सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 30 फीसदी वोट मिलेंगे, वहीं बीजेपी 33 प्रतिशत वोट हासिल करने में कामयाब रहेगी। चुनावी राजनीति में पहली पारी खेल रही आम आदमी पार्टी को 23 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। वहीं निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों को 14 फीसदी वोट मिलेंगे।