कोर्ट ने किया आमिर खान को नोटिस जारी
चंडीगढ़ । बॉलीवुड अभिनेता और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान को उनके टीवी शो 'सत्यमेव जयते' में समलैंगिकता को बढ़ावा...
एडवोकेट मनदीप कौर की याचिका पर सिविल जज जसविंदर सिंह ने आमिर को नोटिस भेजा।
याचिका में कौर ने आरोप लगाया कि आमिर ने समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने शो में समलैंगिकता को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा, '19 अक्टूबर को आमिर का शो एक निजी चैनल पर प्रसारित हुआ था।
इस शो में उन्होंने किन्नर व समलैंगिकों के रहन-सहन व अधिकारों पर चर्चा की थी। सुप्रीम कोर्ट पहले ही समलैंगिकता को गैर कानूनी ठहरा चुका है।' कौर का आरोप है कि आमिर ने शो में धारा 377 में संशोधन के लिए लोगों से वोट देने को कहा था। इस धारा के तहत समलैंगिकता गैरकानूनी है।
उन्होंने कहा कि आमिर ने अपने शो में आईपीसी की धारा 377 का प्रचार समलैंगिकों के अधिकारों के पक्ष में करने के लिए किया, जो कानून के खिलाफ है। अपने शो में उन्होंने अपराध को बढ़ावा दिया है।
कौर ने कहा कि उन्होंने आमिर को शो के प्रसारण वाले दिन ही कानूनी नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी मांगने को कहा था, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था।