भाजपा का होगा अब 'नया' कमल
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार में अब कमल रंगीन की बजाय सफेद व काला ही दिखेगा, जैसा की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में दिखाई...
चुनाव आयोग ने भाजपा के अनुरोध को स्वीकार कर ईवीएम में पार्टी के चुनाव प्रतीक की आउटर लाइन को और काला करने का फैसला किया है।
पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ईवीएम में चुनाव प्रतीक सफेद व काले रंग में ही होते हैं। उसमें कमल का प्रतीक साफ नजर नहीं आता था। इसलिए उसकी आउटर लाइन को और गाढ़ा करने का आग्रह किया गया था
नकवी ने कहा कि इस आग्रह को आयोग ने मान लिया। इसके बाद भाजपा अब चुनाव प्रचार के लिए कमल के प्रतीक को उसी तौर पर पेश करेगी, जैसा कि वह ईवीएम में दिखेगा।