बहराइच में रैली आज, बुलेटप्रूफ घेरे में होंगे मोदी
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी आज बहराइच में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली के लिए बहुस...
रैली की तैयारियों को लेकर सूबे के आला पुलिस अधिकारी पिछले कई दिनों से मशक्कत कर रहे हैं। गुजरात पुलिस के साथ ही वहां की क्राइम ब्रांच और खुफिया एजेंसी भी बहराइच पहुंची हुई है। गुजरात पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा प्रबंधों की जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा को लेकर जो सबसे अधिक चिंता का सबब बहराइच से लगी नेपाल सीमा है। खुफिया एजेंसियां मोदी की रैली को लेकर पहले ही आतंकी संगठनों के गड़बड़ी फैलाने का अंदेशा जता चुकी हैं। साथ ही पिछले दिनों पकड़े गए कई आतंकियों की नेपाल सीमा पर रही सक्रियता के बारे में जानकारी दी जा चुकी है, इसलिए अधिकारी इस बाबत सुरक्षा प्रबंधों को लेकर खासे चिंतित हैं।
दूसरी और भाजपा के नेतागण मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए पूरी मशक्कत से जुटे हैं। दावा किया जा रहा है कि भीड़ के लिहाज से बहराइच की रैली मोदी की कानपुर और झांसी रैली के आंकड़े को पीछे छोड़ देगी।
उम्मीद की जा रही है कि नरेन्द्र मोदी बहराइच की इस रैली में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुददों पर केंद्र सरकार पर तीखे हमले करते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना जमकर साधेंगे। वहीँ उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी टिप्पणी करेंगे।