प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाई दलजीत कोहली ने थामा भाजपा का दामन
अमृतसर। यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सौतेले भाई दलजीत कोहली आज बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली...
मोदी यहां भाजपा के नेता अरुण जेटली के लिए प्रचार करने आए थे। कोहली एक व्यवसायी हैं और अपने भाई के प्रधानमंत्री बनने के बावजूद वो अब तक राजनीति से दूर रहे हैं, फिर भी उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को कांग्रेस के लिए झटका समझा जा रहा है।
अमृतसर में बीजेपी-शिरोमणि अकाली दल की एक संयुक्त रैली में कोहली मंच पर मौजूद थे। इस दौरान उनका परिचय भी प्रधानमंत्री के भाई के रूप में कराया गया और नरेंद्र मोदी ने पार्टी में उनका स्वागत किया।
इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने पार्टी में कोहली का स्वागत करते हुए कहा, "आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाई भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं, इससे हमें और मज़बूती मिलेगी।" मोदी ने कहा, "हम मेंबरशिप वाली पार्टी नहीं हैं, हम ख़ून के रिश्ते बनाते हैं और उन्हें निभाते भी हैं।"