रेव पार्टी पर छापा, 22 लड़के और 8 लड़कियां गिरफ्तार

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ने शहर के मोइनाबाद इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर वह...

rave party, रेव पार्टी पर छापा, रेव पार्टी, Night life
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ने शहर के मोइनाबाद इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर वहां से 30 लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक बीती रात सूत्रों से एक गेस्ट हाउस में रेव पार्टी चलने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा तथा रेव पार्टी में मदहोश हालत में झूमते 22 लड़कों और आठ लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने पार्टी स्थल से शराब की बोतलें, एक लाख रुपए नकद तथा कई  मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस सम्बन्ध में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 8002188750326379926
item