विद्यालय परिसर में भ्रूण मिलने से सनसनी

कोटपूतली। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रघुनाथपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विधालय रघुनाथपुरा में एक नवजात भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। सोमवार सु...

fetal, Embryos, Fetus, Embryonic, भ्रूण
कोटपूतली। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रघुनाथपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विधालय रघुनाथपुरा में एक नवजात भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह साढे दस बजे स्कूल के अध्यापकों ने इसकी सूचना यहां पुलिस थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर बीडीएम अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर उसे दफना दिया है।

बताया जा रहा है कि किसी कलयुगी मां ने अपने अनचाहे गर्भ को छुपाने के लिए उसे स्कूल परिसर में डाल दिया। सब इंस्पेक्टर भरतलाल मीणा ने बताया कि स्कूल परिसर में पॉलीथीन थैली में मिले भ्रूण का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। पुलिस ऐसे कलयुगी माता-पिता की तलाश कर रही है, जिन्होने ऐसा पाप किया है।

गौरतलब है कि यह कोई क्षेत्र में पहला मामला नही है इससे पूर्व भी थाना क्षेत्र में पिछले एक साल में करीब एक दर्जन जगहों पर भ्रूण मिले हैं। लेकिन पुलिस को अभी तक ऐसे कलयुगी माता-पिता के प्रति कोई ठोस सबुत नही मिले हैं, जिससे निरन्तर इस तरह के घिनौने अपराधों की संख्या इजाफा हो रहा है।



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1539360086014988631
item